सिवान: जिले में संविदा पर काम करने वाले नगर निगम सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. शहर के मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढे़र होने के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है. कूड़े की ढ़ेर के कारण आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है.
आउट सोर्सिंग के कारण सफाई कर्मचारी नाराज
बताया जा रहा है कि यहां सफाई कर्मचारी का कार्यभार किसी आउट सोर्सिंग कम्पनी को सौंप दिया गया है. जिससे नाराज होकर सभी कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नगर निगम ने नहीं की है. इसके बावजूद कर्मचारियों ने अचानक धरना दे दिया. धरना देने के बाद से पूरे इलाके में कूड़ा-कचरा फैल गया है. यहां तक की लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है.
बिना सूचित किए हड़ताल पर
इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों को मिसगाइड किया गया है कि सफाई एनजीओ की ओर से हो रही है. यह सफाई हमलोग खुद ही करवा रहे हैं. सफाईकर्मियों को समझाया जा रहा है, लेकिन वे नहीं मान रहे हैं. उन्होंने जो भी किया वह गलत है. उनकी जो भी समस्या थी, उन्हें बैठकर बात करनी चाहिए थी. बिना सूचित किए हड़ताल पे चले गए. पदाधिकारी ने साथ ही यह भी बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के गाइडलाइंस के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठाने का प्रावधान है जिससे फिर उस कूड़े को प्रोसेस किया जाता है ताकि गीले कूड़े से कम्पोस्टिंग खाद बना सके.