सिवान: सिवान के युवक की लखनऊ-दिल्ली हाइवे (Siwan youth died in accident) पर सड़क दुघर्टना में मौत हो गई और ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जेसीबी मशीन को ट्रॉली पर लादकर उतारने पहुंचे थे. तभी मुरादाबाद से आ रही गोंडा डिपो बस ने सीधे जेसीबी लदी ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी. खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 26 वर्षीय सैयद हुसैन के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : सिवान में हथियार सप्लायर गिरफ्तार, पिस्टल के साथ कई गोलियां और कैश बरामद
पुलिस शव को भेजा सिवान : बताया जाता है कि स्थानीय चौकी एव लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं खलासी की पहचान कर उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके गांव सिवान भेज दिया गया है. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
जेसीबी को उतारने की तैयारी की थी तैयारी : यह घटना लखनऊ-दिल्ली मेन सड़क किनारे अमहेड़ा गांव के समीप हाईवे पर हुई. ट्रॉली पर लदे जेसीबी को उतारने की तैयारी चल ही रही थी. बताया जाता है कि कोहरा काफी घना था. जिससे सामने से आ रही बस के ड्राइवर को नजर नहीं आया और सीधे जेसीबी लदी ट्राली में टक्कर मार दी. घायल ड्राइवर की पहचान 27 वर्षीय नूर आलम के रूप में की गई है.
कुहासे की वजह से गयी जान: आपको बता दें कि लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर हुए सड़क हादसे में मौत का कारण घना कुहासा बताया जा रहा है. स्थानीय चौकी एव लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं खलासी की पहचान कर उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके गांव सिवान भेज दिया गया है. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.