ETV Bharat / state

सिवान: DM ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन बढ़ाने का दिया निर्देश

जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय ने हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीकाकरण अभियान के शुभारंभ से लेकर मंगलवार तक हुए टीकाकरण का डीएम ने ब्योरा लिया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को कोविड -19 टीकाकरण के लिए उत्साहित किया.

सिवान
डीएम ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:16 PM IST

सिवान: जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय ने हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने टीकाकरण स्थल, रजिस्ट्रेशन काउंटर, वैक्सीन स्टोर और स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें...बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.59 लाख के पार, अब तक 1461 लोगों की मौत

डीएम के पहुंचने से मची खलबली
स्वास्थ्य केंद्र में डीएम के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई. सभी जल्दी-जल्दी अपने को अप -टू-डेट करने की फिराक में लग गए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ सफाई और विधि-व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को कोविड -19 टीकाकरण के लिए उत्साहित किया.

ये भी पढ़ें...अररिया में कोरोना टीकाकरण को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

टीकाकरण रफ्तार तेज करने का दिया निर्देश
टीकाकरण अभियान के शुभारंभ से लेकर मंगलवार तक हुए टीकाकरण का डीएम ने ब्योरा लिया. प्रत्येक राउंड में 100 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक 54 प्रतिशत ही कर्मियों को टीका लगाया गया था. इस धीमी रफ्तार को देखते हुए उन्होंने इसकी गति तेज करने का निर्देश दिया.

डीएम के निरीक्षण के बाद 80% लक्ष्य हुआ पूरा
डीएम अमित कुमार पांडेय ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि टीकाकरण रफ्तार और तेज करने की आवश्यकता है, ताकि जल्द से जल्द ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की जा सके तथा कोरोना जैसी महामारी से लोगों को निजात मिल सके. टीकाकरण के वक्त शारीरिक दूरी का पालन अति आवश्यक है. इसका पालन हर हाल में होनी चाहिए, ताकि इस पर आसानी से काबू पाया जा सके. इसके फलस्वरूप मंगलवार को 80 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया.

मौके पर कई लोग मौजूद
इस अवसर पर सीओ सिद्धनाथ सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामनरेश पाठक, डॉ. एच रहमान, डॉ. अशफाक अहमद, डॉ. गुलाम अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अल्लाउद्दीन, सुधीर पाठक, टीकाकरण पदाधिकारी रामाजी राम, पदाधिकारी अमित पाठक एवं कुमारी किरण गुप्ता सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

सिवान: जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय ने हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने टीकाकरण स्थल, रजिस्ट्रेशन काउंटर, वैक्सीन स्टोर और स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें...बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.59 लाख के पार, अब तक 1461 लोगों की मौत

डीएम के पहुंचने से मची खलबली
स्वास्थ्य केंद्र में डीएम के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई. सभी जल्दी-जल्दी अपने को अप -टू-डेट करने की फिराक में लग गए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ सफाई और विधि-व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को कोविड -19 टीकाकरण के लिए उत्साहित किया.

ये भी पढ़ें...अररिया में कोरोना टीकाकरण को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

टीकाकरण रफ्तार तेज करने का दिया निर्देश
टीकाकरण अभियान के शुभारंभ से लेकर मंगलवार तक हुए टीकाकरण का डीएम ने ब्योरा लिया. प्रत्येक राउंड में 100 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक 54 प्रतिशत ही कर्मियों को टीका लगाया गया था. इस धीमी रफ्तार को देखते हुए उन्होंने इसकी गति तेज करने का निर्देश दिया.

डीएम के निरीक्षण के बाद 80% लक्ष्य हुआ पूरा
डीएम अमित कुमार पांडेय ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि टीकाकरण रफ्तार और तेज करने की आवश्यकता है, ताकि जल्द से जल्द ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की जा सके तथा कोरोना जैसी महामारी से लोगों को निजात मिल सके. टीकाकरण के वक्त शारीरिक दूरी का पालन अति आवश्यक है. इसका पालन हर हाल में होनी चाहिए, ताकि इस पर आसानी से काबू पाया जा सके. इसके फलस्वरूप मंगलवार को 80 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया.

मौके पर कई लोग मौजूद
इस अवसर पर सीओ सिद्धनाथ सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामनरेश पाठक, डॉ. एच रहमान, डॉ. अशफाक अहमद, डॉ. गुलाम अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अल्लाउद्दीन, सुधीर पाठक, टीकाकरण पदाधिकारी रामाजी राम, पदाधिकारी अमित पाठक एवं कुमारी किरण गुप्ता सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.