ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने RJD छोड़ी, बोलीं- 'मैं अभी किसी भी दल में नहीं' - etv news

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी ने राजद छोड़ने का इशारा (Hina Shahab Hints to Leave RJD) दिया है. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि- 'अभी हम बिल्कुल न्यूट्रल हैं, किसी भी पार्टी में नहीं हैं. पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं, उसके बाद ही कोई फैसला लूंगी'. इनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 5:47 PM IST

सिवान: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब ने यह कह कर की (Hina Shahab Big Statement) हम अभी किसी पार्टी में नहीं है. बिहार में सियासी भूचाल ला दिया है. जिससे उनकी राजद छोड़ने की अटकलों को और मजबूती मिलती दिख रही है. जब से लालू परिवार के द्वारा हिना शहाब को राज्य सभा नहीं भेजा गया, उस समय से लोग कयास लगा रहे हैं कि हिना शहाब अब राजद को बाय-बाय करेंगी. हिना शहाब ने बताया कि अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं, उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. इसके बाद से सिवान से लेकर पटना तक सियासी गलियारों में हड़कंप मच हुआ है.

ये भी पढ़ें- हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?

'अभी हम बिल्कुल न्यूट्रल हैं, किसी भी पार्टी में नहीं हैं. अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं. उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. बिहार के लोगों ने मुझे इतना सपोर्ट किया उसके लिए आप सबलोगों का शुक्रिया. आप लोगों का स्वागत है. अभी हम किसी पार्टी में नहीं है.' - हिना शहाब, पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी

हिना शहाब ने दिया बड़ा बयान : आज भी सिवान की राजनीति में शहाबुद्दीन परिवार की गहरी पैठ है. बता दें कि जब तक शहाबुद्दीन जीवित थे, उस समय तक जिले की राजनीत उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती थी. आज भी सिवान की राजनीत शहाबुद्दीन के परिवार के ही इर्द-गिर्द है. इसीलिए सभी पार्टियों की निगाहें इस परिवार पर है, क्योंकि शहाबुद्दीन परिवार की पकड़ आज भी पूरे बिहार में मुस्लिमों पर बहुत ज्यादा है. शहाबुद्दीन के बाद अब उनकी पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा उनकी विरासत संभाले हुए हैं. लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द इस परिवार में रजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है.

'अभी किसी पार्टी में नहीं हूं' : मुस्लिम मंच कारवाने बेदारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दरभंगा और समस्तीपुर के मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग आज हिना शहाब के आवास नया किला पहुंचे. जहां हिना शहाब ने सभी का जोरदार स्वागत किया. वहीं हिना शहाब से लोगों ने कहा कि हमलोग आपके साथ हैं जो भी आपके परिवार का निर्णय होगा, हम सभी लोग आपके साथ हैं. यह मामला तब से गर्म है जबसे राजद की तरफ से राजयसभा हिना शहाब को नहीं भेजा गया.

हिना के समर्थकों में है नाराजगी : गौरतलब है कि पूरे बिहार के शाहबुद्दीन समर्थकों की यह मांग थी और कार्यकर्ता टकटकी लगा बैठे थे कि राजद हिना शहाब को राज्यसभा भेजेगी. उस दौरान राबड़ी आवास के सामने शाहबुद्दीन समर्थकों ने एक पोस्टर के माध्यम से हिना शहाब को राज्यसभा भेजने का मैसेज भी ललाू परिवार को दिया था. उसके बाद भी राजद द्वारा हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजने से समर्थकों में काफी नाराजगी है. जिसको लेकर हिना शहाब ने भी यह कह दिया है कि जनता का फैसला हमारा फैसला होगा. और आज उन्होंने बिल्कुल खुलकर ये भी कह दिया कि मैं किसी भी पार्टी में नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- RJD से हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग तेज, राबड़ी आवास के सामने लगा पोस्टर

ये भी पढ़ें- हिना शहाब छोड़ेंगी RJD! समर्थकों के दबाव में जल्द लालू की पार्टी को कहेंगी अलविदा

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: 'हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए', RJD से शहाबुद्दीन समर्थकों की मांग

सिवान: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब ने यह कह कर की (Hina Shahab Big Statement) हम अभी किसी पार्टी में नहीं है. बिहार में सियासी भूचाल ला दिया है. जिससे उनकी राजद छोड़ने की अटकलों को और मजबूती मिलती दिख रही है. जब से लालू परिवार के द्वारा हिना शहाब को राज्य सभा नहीं भेजा गया, उस समय से लोग कयास लगा रहे हैं कि हिना शहाब अब राजद को बाय-बाय करेंगी. हिना शहाब ने बताया कि अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं, उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. इसके बाद से सिवान से लेकर पटना तक सियासी गलियारों में हड़कंप मच हुआ है.

ये भी पढ़ें- हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?

'अभी हम बिल्कुल न्यूट्रल हैं, किसी भी पार्टी में नहीं हैं. अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं. उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. बिहार के लोगों ने मुझे इतना सपोर्ट किया उसके लिए आप सबलोगों का शुक्रिया. आप लोगों का स्वागत है. अभी हम किसी पार्टी में नहीं है.' - हिना शहाब, पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी

हिना शहाब ने दिया बड़ा बयान : आज भी सिवान की राजनीति में शहाबुद्दीन परिवार की गहरी पैठ है. बता दें कि जब तक शहाबुद्दीन जीवित थे, उस समय तक जिले की राजनीत उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती थी. आज भी सिवान की राजनीत शहाबुद्दीन के परिवार के ही इर्द-गिर्द है. इसीलिए सभी पार्टियों की निगाहें इस परिवार पर है, क्योंकि शहाबुद्दीन परिवार की पकड़ आज भी पूरे बिहार में मुस्लिमों पर बहुत ज्यादा है. शहाबुद्दीन के बाद अब उनकी पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा उनकी विरासत संभाले हुए हैं. लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द इस परिवार में रजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है.

'अभी किसी पार्टी में नहीं हूं' : मुस्लिम मंच कारवाने बेदारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दरभंगा और समस्तीपुर के मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग आज हिना शहाब के आवास नया किला पहुंचे. जहां हिना शहाब ने सभी का जोरदार स्वागत किया. वहीं हिना शहाब से लोगों ने कहा कि हमलोग आपके साथ हैं जो भी आपके परिवार का निर्णय होगा, हम सभी लोग आपके साथ हैं. यह मामला तब से गर्म है जबसे राजद की तरफ से राजयसभा हिना शहाब को नहीं भेजा गया.

हिना के समर्थकों में है नाराजगी : गौरतलब है कि पूरे बिहार के शाहबुद्दीन समर्थकों की यह मांग थी और कार्यकर्ता टकटकी लगा बैठे थे कि राजद हिना शहाब को राज्यसभा भेजेगी. उस दौरान राबड़ी आवास के सामने शाहबुद्दीन समर्थकों ने एक पोस्टर के माध्यम से हिना शहाब को राज्यसभा भेजने का मैसेज भी ललाू परिवार को दिया था. उसके बाद भी राजद द्वारा हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजने से समर्थकों में काफी नाराजगी है. जिसको लेकर हिना शहाब ने भी यह कह दिया है कि जनता का फैसला हमारा फैसला होगा. और आज उन्होंने बिल्कुल खुलकर ये भी कह दिया कि मैं किसी भी पार्टी में नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- RJD से हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग तेज, राबड़ी आवास के सामने लगा पोस्टर

ये भी पढ़ें- हिना शहाब छोड़ेंगी RJD! समर्थकों के दबाव में जल्द लालू की पार्टी को कहेंगी अलविदा

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: 'हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए', RJD से शहाबुद्दीन समर्थकों की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.