ETV Bharat / state

Osama Shahab: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल, समर्थकों में गहरी नाराजगी - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के सिवान से बड़ी खबर है. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही ओसामा के समर्थकों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी के मामले में उन्हें राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था.

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 1:45 PM IST

सिवान: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को बुधवार को सिवान के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायालय से उन्हें बड़ा झटका लगा है. ओसामा को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. उन्हें सिवान के मंडल कारा ले जाया गया है. वहीं ओसामा के वकील के द्वारा जमानत अर्जी दाखिल की गयी थी, जिस पर कल सुनवाई होने की बात बताई जा रही है.

पढ़ें- Rajasthan : बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा में जमानत मिलते ही बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को भेजा गया न्यायिक हिरासत में: आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार ओसामा शहाब को हुसैनगंज थाने की पुलिस सड़क के माध्यम से सिवान लेकर आई थी. जैसे-जैसे बिहार नजदीक आता गया, लगभग सैकड़ों गाड़ियों का काफिला ओसामा शहाब के पीछे चलता रहा. ओसामा के व्यवहार न्यायालय सिवान पहुंचने पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

"पेशी के बाद 14 दिन के न्यायिक हिरासत में ओसामा को जेल भेज दिया गया है. अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत हमलोग आगे की अपील में जाएंगे."- मनन मिश्रा, ओसामा शहाब के वकील

कोर्ट परिसर में उमड़ी समर्थकों की भीड़: प्रशासन भी कोर्ट परिसर में पूरी तरह से मुस्तैद था. पहले से ही काफी ज्यादा संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी. उसके बाद ओसामा शहाब को ACJM 9 के समक्ष पेश किया गया है, जहां कल सुनवाई का आदेश करते हुए फिलहाल और ओसामा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

समर्थकों में गहरी नाराजगी: ओसामा शहाब को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उनके समर्थकों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. समर्थक अजय भास्कर चौहान ने बताया कि ओसामा शहाब को राजनीति के तहत फंसाया गया है. यह साफ है कि जिस दिन घटना हुई, उस दिन ओसामा दिल्ली में थे.

"जानबूझकर ओसामा को इस मामले में फंसाया गया है. घटना वाले दिन वह यहां थे ही नहीं. 2024 का चुनाव है. चुनाव चाहे मैडम लड़े या उनके पुत्र ओसामा शहाब लड़े उनके समर्थकों में भारी उत्साह रहेगा."- अजय भास्कर चौहान, समर्थक

सिवान: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को बुधवार को सिवान के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायालय से उन्हें बड़ा झटका लगा है. ओसामा को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. उन्हें सिवान के मंडल कारा ले जाया गया है. वहीं ओसामा के वकील के द्वारा जमानत अर्जी दाखिल की गयी थी, जिस पर कल सुनवाई होने की बात बताई जा रही है.

पढ़ें- Rajasthan : बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा में जमानत मिलते ही बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को भेजा गया न्यायिक हिरासत में: आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार ओसामा शहाब को हुसैनगंज थाने की पुलिस सड़क के माध्यम से सिवान लेकर आई थी. जैसे-जैसे बिहार नजदीक आता गया, लगभग सैकड़ों गाड़ियों का काफिला ओसामा शहाब के पीछे चलता रहा. ओसामा के व्यवहार न्यायालय सिवान पहुंचने पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

"पेशी के बाद 14 दिन के न्यायिक हिरासत में ओसामा को जेल भेज दिया गया है. अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत हमलोग आगे की अपील में जाएंगे."- मनन मिश्रा, ओसामा शहाब के वकील

कोर्ट परिसर में उमड़ी समर्थकों की भीड़: प्रशासन भी कोर्ट परिसर में पूरी तरह से मुस्तैद था. पहले से ही काफी ज्यादा संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी. उसके बाद ओसामा शहाब को ACJM 9 के समक्ष पेश किया गया है, जहां कल सुनवाई का आदेश करते हुए फिलहाल और ओसामा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

समर्थकों में गहरी नाराजगी: ओसामा शहाब को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उनके समर्थकों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. समर्थक अजय भास्कर चौहान ने बताया कि ओसामा शहाब को राजनीति के तहत फंसाया गया है. यह साफ है कि जिस दिन घटना हुई, उस दिन ओसामा दिल्ली में थे.

"जानबूझकर ओसामा को इस मामले में फंसाया गया है. घटना वाले दिन वह यहां थे ही नहीं. 2024 का चुनाव है. चुनाव चाहे मैडम लड़े या उनके पुत्र ओसामा शहाब लड़े उनके समर्थकों में भारी उत्साह रहेगा."- अजय भास्कर चौहान, समर्थक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.