सिवान: बिहार के सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Siwan) हैं. जिले में तीन घंटे के भीतर बदमाशों ने दो बड़ी लूट को अंजाम देकर, पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. 3 घंटे के भीतर हथियार के बल पर दूसरी बड़ी लूट हुई है. आपको बता दें कि सराय ओपी थाना इलाके के बड़का गांव चिमनी चंवर के पास दो की संख्या में बाइक सवार हथियार से लैस बदमाशों ने रुपये से भरा बैग सीएसपी संचालक से छीन कर फरार हो गए. सीएसपी संचालक सुनील कुमार, सिवान एसबीआई की एडीबी शाखा (Siwan SBI ADB Branch) से करीब 6 लाख 90 हजार रुपये लेकर अपने सीएसपी काउंटर दीनदयालपुर बाइक से जा रहे थे, की रास्ते में ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर 6 लाख 50 हजार रुपए छीन लिए.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड का खुलासा, लूट के पैसे के साथ 6 गिरफ्तार
फिल्मी स्टाइल में हुई लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक सुनील कुमार एक बैग में रुपये लेकर आराम से पीछे लटका कर बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे बदमाश फिल्मी स्टाइल में पीछा किये, और फिर सुनसान जगह देख कर बड़का गांव चिमनी के चंवर के पास पिस्टल तान कर बैग में रखे 6 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. बदमाश जैसे ही भागे, तो सुनील चिल्लाने लगे, तब स्थानीय लोग जुटे और पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सराय ओपी के थानाध्यक्ष तनवीर आलम घटनास्थल पर पहुंच कर, मामले की तहकीकात कर रहे हैं. लेकिन, सवाल यह है कि इतनी बड़ी गश्ती होने के बावजूद भी, इस तरह की बड़ी घटना घट जा रही है, जो कि पुलिस के लिए यह एक बड़ा चैलेंज है.
3 घंटे के भीतर दो बड़ी लूट: मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया है. 6 लाख 50 हजार रुपए की लूट के पहले दो बाइक पर सवार अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पैसा लेकर जा रहे सुनील कुमार को मोबाइल चोर कहकर रोक दिया, फिर पैसे से भरा बैग लेकर उसमें से पैसा निकालने लगे, बैग में 6 लाख 90 हजार रुपए थे. जिसमें से 6 लाख 50 हजार निकाल कर हथियार लहराते हुए, मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद पीड़ित काफी घबराया हुआ था, बता दें कि आज शुक्रवार को दिनदहाड़े दोपहर करीब 2:30 बजे बदमाशों ने करीब 3 लाख रुपये मैरवा के बभनौली बंधन बैंक से लूट लिया था. फिर शाम में सीएसपी संचलाक सुनील कुमार से करीब 5 बजे के आस पास 6 लाख 50 हजार फिल्मी स्टाइल में लूट कर फरार हो गए. इससे साफ साबित हो रहा है कि सिवान पुलिस लूट की घटना को रोकने में असफल साबित रही है. अगर देखा जाय तो यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें- 'बंधन बैंक लूट कांड का जल्द होगा खुलासा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग'- बक्सर SP
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP