ETV Bharat / state

वायरल वीडियो मामले में राजद विधायक के खिलाफ FIR, बोले- फंसाने की साजिश रच रहे अधिकारी - FIR दर्ज

विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए सभी अधिकारी बौखला कर ऐसे काम कर रहे है. उन्होंने बताया कि ऐसी घटना अंग्रेजी शाषण काल में भी नहीं हुई थी.

राजद विधायक पर SDO ने दर्ज करवाया FIR
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:16 AM IST

सीवान: जिले के गोरियाकोठी के राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह पर एसडीओ ने एफआईआर दर्ज करा दिया है. इसके बाद विधायक के तेवर काफी सख्त है. इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जनता के हितों की लड़ाई है. एफआईआर दर्ज होने का कोई भय नहीं है.

दर्ज एफआईआर की कॉपी
दर्ज एफआईआर की कॉपी

'अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए कर रहे एफआईआर'
राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के अधिकारी अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए FIR करवा रहें हैं. इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने खुद को जनता के हितों के लिए काम करने वाला नेता बताया. राजद अध्यक्ष के छांव में पलने वाले नेता डरपोक नहीं होते. दर्जनों एफआईआर होने के बाद भी जनता के हितों के लिए अनवरत रूप से लड़ते रहेंगे. राजद गरीब-गुरबों की पार्टी है. जनता के हित के लिए जेल जाने से भी ऐतराज नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जनता के हितों के लिए जारी रहेगी लड़ाई
विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए सभी अधिकारी मिल कर बौखला कर ऐसा काम कर रहे है. उन्होंने बताया कि ऐसी घटना अंग्रेजी शाषण काल में भी नहीं हुई है. ऐसे FIR से मुझे कोई लेना देना नहीं है. जिले के किसी भी अधिकारी की गुंडई नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि जब तक गरीबों को न्याय नहीं मिल जाता लड़ाई जारी रहेगी.

विधायक के समर्थक
विधायक के समर्थक

वाइरल वीडियो के बाद दर्ज हुआ था FIR
गौरतलब है कि 4 नवंबर को गोरेयाकोठी में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इसके विरोध में राजद विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद SDO ने वाइरल वीडियो खिलाफ संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करवाया था.

सत्यदेव प्रसाद सिंह, राजद विधायक
सत्यदेव प्रसाद सिंह, राजद विधायक

सीवान: जिले के गोरियाकोठी के राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह पर एसडीओ ने एफआईआर दर्ज करा दिया है. इसके बाद विधायक के तेवर काफी सख्त है. इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जनता के हितों की लड़ाई है. एफआईआर दर्ज होने का कोई भय नहीं है.

दर्ज एफआईआर की कॉपी
दर्ज एफआईआर की कॉपी

'अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए कर रहे एफआईआर'
राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के अधिकारी अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए FIR करवा रहें हैं. इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने खुद को जनता के हितों के लिए काम करने वाला नेता बताया. राजद अध्यक्ष के छांव में पलने वाले नेता डरपोक नहीं होते. दर्जनों एफआईआर होने के बाद भी जनता के हितों के लिए अनवरत रूप से लड़ते रहेंगे. राजद गरीब-गुरबों की पार्टी है. जनता के हित के लिए जेल जाने से भी ऐतराज नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जनता के हितों के लिए जारी रहेगी लड़ाई
विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए सभी अधिकारी मिल कर बौखला कर ऐसा काम कर रहे है. उन्होंने बताया कि ऐसी घटना अंग्रेजी शाषण काल में भी नहीं हुई है. ऐसे FIR से मुझे कोई लेना देना नहीं है. जिले के किसी भी अधिकारी की गुंडई नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि जब तक गरीबों को न्याय नहीं मिल जाता लड़ाई जारी रहेगी.

विधायक के समर्थक
विधायक के समर्थक

वाइरल वीडियो के बाद दर्ज हुआ था FIR
गौरतलब है कि 4 नवंबर को गोरेयाकोठी में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इसके विरोध में राजद विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद SDO ने वाइरल वीडियो खिलाफ संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करवाया था.

सत्यदेव प्रसाद सिंह, राजद विधायक
सत्यदेव प्रसाद सिंह, राजद विधायक
Intro:Gusse me vidhayk

F.i.r. आई आर से गुस्साए विधायक ने अधिकारियों पर दर्जनों f.i.r. करने की धमकी दे दी ।जी हां हम बात कर रहे हैं सिवान के गोरियाकोठी के राजद विधायक सहदेव प्रसाद सिंह का जिन पर गोरियाकोठी के अंचल अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ।विधायक जी भड़क गए और आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपने कुकर्म को छिपाने के लिए हम पर fir कर रहे हैं।हम इस तरह के f.i.r. से हमें डर वाले नही है।अगर वह हम पर एक एफ आई आर करेंगे तो हम उन पर दर्जनों f.i.r. करेंगे तथा हमको कोट का चक्र लगा ना पड़ेगा तो उन को लोगो को भी कोर्ट जाना होगा। आइए सुनते हैं क्या कुछ कहा गोरियाकोठी के विधायक ने


बाईट सत्यदेव प्रसाद सिंह विधायकBody:With vo Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.