सिवान: सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra In Siwan) के दौरान सिवान पहुंचें हैं. यहां पर पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुपौली पंचायत में पहुंचे. यहां पहुंचकर विकास कार्यों की उन्होंने समीक्षा की है. इस दौरान वहां की स्थानीय जनता ने नीतीश कुमार जिंंदाबाद के साथ ही अगले प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करते हुए नारे लगाए. यहां से सीएम का काफिला सोनबरसा में मदरसा निरीक्षण के लिए निकला. हालांकि सीएम की सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए गए थे.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश की यात्रा के समय चम्पारण में युवाओं को नजरबंद रखना शर्मनाक'.. सुमो का बड़ा आरोप
समाधान यात्रा पर सिवान पहुंचे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा करते हुए जिले के सुपौली पंचायत में पहुंचे. जहां पर कई जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर सिवान के पावन धरती पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद समाधान यात्रा के लिए पहले से चिह्नित किये गए वार्डो का जायजा लिया. इस कार्यक्रम में अपने राज्य के मुखिया को देखने के लिए कई लोग पहुंचे. कई लोगों का कहना था कि पहली बार नीतीश कुमार के एक झलक पाने के लिए बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. जबकि सीएम की सुरक्षा में कड़े इंतजाम किए गए थे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: सीएम नीतीश कुमार के आसपास किसी को भी जाने से मना किया जा रहा था. यहां समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पंचायत स्तर पर कई जीविका दीदीयों से मुलाकात की. वहां पर कई जीविका दीदी शराबबंदी के समर्थन में अपने हाथों में कई तख्तियां लेकर खड़ी हुई थी. वहीं नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में जिंदाबाद एवं देश के आगामी प्रधानमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम का समर्थन करते हुए नारे लगाए गए.
जीविका दीदियों से संवाद: तकरीबन आधे घंटे तक सुपौली पंचायत में निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार का पूरा काफिला सोनबरसा मदरसा में निरीक्षण के लिए रवाना हो गए. जहां से सीएम सिवान के टाउन हॉल में पहुंचेंगे और फिर से जीविका दीदीयों के साथ संवाद करेंगे. उसके बाद सिवान समाहरणालय में जिले भर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढे़ं- CM नीतीश के समाधान यात्रा निकालने पर जानिए क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी