सिवान: बिहार के सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Siwan) हैं. आए दिन बदमाश कहीं ना कहीं आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अब तो जिले में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा घटना में पुलिस के जवान को अपराधियों ने गोली मार (Police Jawan Shot by Criminals in Siwan) दी. घटना में सैप जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल सैप के जवान अनील सिंह भगवानपुर थाने में पदस्थापित हैं. सैप जवान अनिल सिंह महराजगंज एसडीपीओ के यहां क्राइम मिटिंग में थानाध्यक्ष के साथ आये थे. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- अर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत नहीं बजाया तो बाराती वालों ने बस से कुचलकर युवक को मार डाला
सैप जवान को अपराधियों ने मारी गोली: वो महराजगंज स्थित रोड पर प्रशान्त मेडिकल हॉल से दवा ले रहे थे. तभी दो की संख्या में आये अपराधियों ने उनसे हाल चाल जाना फिर गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. गोली पीठ पर लगी है और फिलहाल उनका उपचार सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दो की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश आसानी से मौके से फरार हो गए. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
'दवा की दुकान पर दवा लेने जा रहे थे, पैर में दर्द था. दवा लेकर जैसे दुकान से नीचे उतरे आगे चलने के लिए तभी दो अपराधियों ने दो गोली मार दी. मोटरसाइकिल भी छोड़कर भाग गया. अपराधियों को नहीं पहचाने, पता नहीं गोली मुझे क्यों मारी, दुकानदार को गोली मारने आए थे या मुझे गोली मारने आए थे पता नहीं. हम जिले में सभी जगह ड्यूटी कर चुके हैं. किस वजह से गोली मारी गई है, मुझे पता नहीं.' - अनिल सिंह, घायल सैप जवान
हवलदार के पद पर पोस्टेड हैं सैप जवान: सैप के जवान अनिल सिंह महराजगंज में ड्यूटी कर चुके हैं. घटना स्थल इलाके के थाना में पहले वो ड्यूटी कर चुके हैं. लेकिन यह साफ नही हो सका है कि घटना किन कारणों से घटित हुई है. घायल सैप के जवान अनिल सिंह आरा जिले के जगदीशपुर तीयर थाना के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घटना के बाद घबराहट में अपराधी मौके पर बाइक छोड़कर भाग गए. फिलहाल नगर थाना समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP