सिवान : बिहार के सिवान में दर्दनाक हादसा (Tragic Accident in Siwan) हो गया. सड़क पर बने ठोकर के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई. जिसमें बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना दरौली थाना क्षेत्र के दोन की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान बेबी देवी की रूप में हुई है. महिला सिसवन थाना क्षेत्र निवासी नन्दमुड़ा गांव छठ करने आयी थी. वह ससुराल अपने भाई के साथ दरौली थाना क्षेत्र के दोन जा रही थी.
ये भी पढ़ें : अनियंत्रित कार की टक्कर से चाचा और भतीजी की मौत, 2 लोग जख्मी
मायका में छठ करने आयी थी महिला : दरौली थाना क्षेत्र के दोन के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हादसा हो गया. हादसे में महिला की मौत हो गई. घटना के संबंध में मायका के लोगों ने बताया कि सिसवन थाना क्षेत्र को नन्दमुड़ा गांव छठ करने गयी थी. भाई प्रमोद कुमार अपनी बहन को उसके ससुराल पहुंचाने जा रहा था. तेज रफ्तार की वजह से सड़क पर बने ठोकर देख जैसे ही वह ब्रेक लगाया मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और दोनों सड़क पर फेका गए. जिसमें महिला घायल हो गयी. आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"महिला नन्दमुड़ा गांव छठ करने गयी थी. भाई प्रमोद कुमार अपनी बहन को उसके ससुराल पहुंचा ने जा रहा था. तभई दरौली थाना क्षेत्र के दोन के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हादसा हो गया और सड़क पर दोनों गिर पड़े. मौके पर महिला की मौत हो गई और बाइक चालक घायल हो गया. " - पीड़ित परिजन
ये भी पढ़ें : सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत