ETV Bharat / state

Siwan News: सिवान की बेटी रहनुमा ने किया कमाल, कर्नाटक BUMS में किया टॉप.. अब करना चाहती है ये सपना पूरा

बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सिवान की रहने वाली रहनुमा ने इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिया है. बीयूएमएस की तैयारी कर रही रहनुमा ने पूरे कर्नाटका में टॉप किया (Siwan Daughter Topper In BUMS) है. रहनुमा की इस कामयाबी से पूरे गांव में खुशी की लहर है. पढ़ें

सिवान की रहनुमा ने बीयूएमएस में किया टॉप
सिवान की रहनुमा ने बीयूएमएस में किया टॉप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 1:39 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली रहनुमा ने पूरे कर्नाटका में टॉप किया है. उन्होंने बीयूएमएस कोर्स में पहला स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया है. रहनुमा सिवान के बड़हरिया प्रखण्ड के भदया गांव की रहने वाली हैं. वह साबिर निजामुद्दीन की पुत्री है. वह कर्नाटक स्थित राजीव गांधी विश्विद्यालय में बीयूएमएस की तैयारी कर रही थी. इसी साल उन्होंने बीयूएमएस का एग्जाम दिया था. उनके टॉप करने की खबर जानकर पूरा परिवार में खशी की लहर दौड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें : भाई ने फोन कर बताया- 'मैं BPSC टॉप कर गया'.. तो रोने लगी बहनें

बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज थी रहनुमा: इस संबंध में पिता साबिर निजामुद्दीन ने कहा कि बेटी ने फोन कर टॉप करने की सूचना दी. हम सभी लोग बहुत खुश है. वह इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए कई महीनों से जी तोड़ मेहनत कर रही थी. जिसका नतीजा यह मिला कि उसने पूरे कर्नाटक में टॉप किया है. पिता ने बताया कि रहनुमा का सपना है कि वह एक सफल डॉक्टर बनकर गरीब तबके के लोगों को सस्ता इलाज मुहैया करें. बता दें कि रहनुमा का परिवार हमेशा से पढ़ाई लिखाई के प्रति काफी सजग रहा है. रहनुमा के चाचा भी पेशे से अधिवक्ता है.

"रहनुमा बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज थी. उसे मेडिकल लाइन बहुत पसंद है. यही वजह है कि यूनानी दवाइयों के प्रति उसका लगाव हमेशा से बना रहता था. इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए वो कई महीनों से जी-तोड़ मेहनत कर रही थी. हम लोगों को इसकी काफी खुशी है"- साबिर निजामुद्दीन, रहनुमा के पिता

क्या होता है BUMS कोर्स? : BUMS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी होती है. यह एक ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है जिसमें मसाज, डायाफोरेसिस, लीचिंग और एक्सरसाइज आदि की पढ़ाई शामिल होती है. 12वीं पास छात्र-छात्राएं ही इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती है. यह 6 साल का कोर्स होता है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल रहती है.

ये भी पढ़ें : JEE Advanced Result 2023: गुवाहाटी जोन से टॉपर बनी बिहार की बेटी अक्षरा, घर में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें : मिलिए भावना नंदा से, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बनीं टॉपर

ये भी पढ़ें : UPSC में फिर बजा बिहार का डंका, इतिहास रहा है सुनहरा

ये भी पढ़ें : बिहार के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में 100 में से लाए 107.5 अंक

सिवान: बिहार के सिवान जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली रहनुमा ने पूरे कर्नाटका में टॉप किया है. उन्होंने बीयूएमएस कोर्स में पहला स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया है. रहनुमा सिवान के बड़हरिया प्रखण्ड के भदया गांव की रहने वाली हैं. वह साबिर निजामुद्दीन की पुत्री है. वह कर्नाटक स्थित राजीव गांधी विश्विद्यालय में बीयूएमएस की तैयारी कर रही थी. इसी साल उन्होंने बीयूएमएस का एग्जाम दिया था. उनके टॉप करने की खबर जानकर पूरा परिवार में खशी की लहर दौड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें : भाई ने फोन कर बताया- 'मैं BPSC टॉप कर गया'.. तो रोने लगी बहनें

बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज थी रहनुमा: इस संबंध में पिता साबिर निजामुद्दीन ने कहा कि बेटी ने फोन कर टॉप करने की सूचना दी. हम सभी लोग बहुत खुश है. वह इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए कई महीनों से जी तोड़ मेहनत कर रही थी. जिसका नतीजा यह मिला कि उसने पूरे कर्नाटक में टॉप किया है. पिता ने बताया कि रहनुमा का सपना है कि वह एक सफल डॉक्टर बनकर गरीब तबके के लोगों को सस्ता इलाज मुहैया करें. बता दें कि रहनुमा का परिवार हमेशा से पढ़ाई लिखाई के प्रति काफी सजग रहा है. रहनुमा के चाचा भी पेशे से अधिवक्ता है.

"रहनुमा बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज थी. उसे मेडिकल लाइन बहुत पसंद है. यही वजह है कि यूनानी दवाइयों के प्रति उसका लगाव हमेशा से बना रहता था. इस क्षेत्र में कामयाब होने के लिए वो कई महीनों से जी-तोड़ मेहनत कर रही थी. हम लोगों को इसकी काफी खुशी है"- साबिर निजामुद्दीन, रहनुमा के पिता

क्या होता है BUMS कोर्स? : BUMS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी होती है. यह एक ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है जिसमें मसाज, डायाफोरेसिस, लीचिंग और एक्सरसाइज आदि की पढ़ाई शामिल होती है. 12वीं पास छात्र-छात्राएं ही इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती है. यह 6 साल का कोर्स होता है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल रहती है.

ये भी पढ़ें : JEE Advanced Result 2023: गुवाहाटी जोन से टॉपर बनी बिहार की बेटी अक्षरा, घर में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें : मिलिए भावना नंदा से, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में बनीं टॉपर

ये भी पढ़ें : UPSC में फिर बजा बिहार का डंका, इतिहास रहा है सुनहरा

ये भी पढ़ें : बिहार के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में 100 में से लाए 107.5 अंक

Last Updated : Oct 6, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.