सीवान: नगर परिषद के पार्षदों के खिलाफ कर्मचारियों ने एकजुट होकर गुरुवार को कार्यालय गेट के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर परिषद कर्मियों ने वार्ड पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरना में शामिल नगर परिषद कर्मी ने वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, सत्यम भारती और सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू पर शोषण और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. कर्मियों ने कहा कि अगर इन वार्ड पार्षदों के मुताबिक काम नहीं होता है तो ये कर्मचारियों के खिलाफ रहते हैं. हमारे अधिकारों का हनन करते हैं. इन पार्षदों द्वारा 2 माह और 11 माह की संविदा पर बहाल कर्मचारियों को ना ही स्थायी करने की मांग की जाती है और न उनका वेतन बढ़ाने के लिए बोर्ड की बैठक में बात रखी जाती है.
ये भी पढ़ें- बिहार में POCSO के तहत मासूमों को मिल रहा न्याय, बच्चों पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने की कवायद तेज
धरना पर बैठे कर्मियों ने चेतावनी दी अगर उनकी मांगों पर नगर परिषद के अधिकारियों ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया और इसका समाधान जल्द से जल्द नहीं किया तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. इस संबंध में सीवान नगर परिषद की सभापति सिंधु सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा संविदा पर कार्यरत कर्मियों को हटाए जाने की अफवाह फैलाई जा रही है. यह सरासर गलत अफवाह है. संविदा कर्मियों को समझाया जा रहा है.