ETV Bharat / state

सिवान में फिर गरजी बंदूक, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

सिवान में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Property Dealer Shot Dead In Siwan) के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बाइक सवार अपराधियों ने रुइया बंगरा स्कूल से सीवान आ रहे प्रोपर्टी डीलर की हत्या गोली मार कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 6:35 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में आपराधिक घटनाएं (Crime In Siwan) थमने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक क्राइम की घटनाओं को अपराधी अंजाम देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला में एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या (Property Dealer Murder In Siwan) अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के नजदीक की है. जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. घटना में मृतक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के रूइया बंगरा गांव निवासी स्व. रामेश्वर पांडेय के 38 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार पांडे के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान: सीएसपी केन्द्र में लूट के दौरान लुटेरों ने चलाई गोली, एक की मौत

दिन दहाड़े प्रोपर्टी डीलर की हत्या : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत्युंजय कुमार पांडे और उनके साथी नागेंद्र सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर रुइया बंगरा स्कूल से सीवान आ रहे थे. नागेंद्र सिंह बाइक चला रहे थे, वहीं मृत्युंजय कुमार पांडे बाइक के पीछे बैठे थे. वह जैसे ही जीरादेई थाना क्षेत्र रेपुरा गांव के समीप पहुंचे, इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने मृत्युंजय कुमार पांडे की कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मार दी और चलते बने.

'मुझे घटना का आभास नहीं हुआ, मुझे लगा कि टायर ब्लास्ट हुआ है. इसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया. उसके बाद वो सड़क से खाई की तरफ जा कर गिर गए. मोटरसाइकिल से गिरने के बाद देखा कि मृत्युंजय कुमार पांडेय के कनपटी की तरफ से खून निकल रहा था. इसके बाद उन्हें उठाकर आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत्युंजय कुमार पांडे को मृत घोषित कर दिया.' - नागेंद्र सिंह, मृतक मृत्युंजय कुमार के दोस्त

सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद : बता दें कि मृतक मृत्युंजय कुमार पांडेय प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे. हत्या की जानकारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही जीरादेई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

सिवान: बिहार के सिवान में आपराधिक घटनाएं (Crime In Siwan) थमने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक क्राइम की घटनाओं को अपराधी अंजाम देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला में एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या (Property Dealer Murder In Siwan) अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के नजदीक की है. जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. घटना में मृतक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के रूइया बंगरा गांव निवासी स्व. रामेश्वर पांडेय के 38 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार पांडे के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सिवान: सीएसपी केन्द्र में लूट के दौरान लुटेरों ने चलाई गोली, एक की मौत

दिन दहाड़े प्रोपर्टी डीलर की हत्या : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत्युंजय कुमार पांडे और उनके साथी नागेंद्र सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर रुइया बंगरा स्कूल से सीवान आ रहे थे. नागेंद्र सिंह बाइक चला रहे थे, वहीं मृत्युंजय कुमार पांडे बाइक के पीछे बैठे थे. वह जैसे ही जीरादेई थाना क्षेत्र रेपुरा गांव के समीप पहुंचे, इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने मृत्युंजय कुमार पांडे की कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मार दी और चलते बने.

'मुझे घटना का आभास नहीं हुआ, मुझे लगा कि टायर ब्लास्ट हुआ है. इसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया. उसके बाद वो सड़क से खाई की तरफ जा कर गिर गए. मोटरसाइकिल से गिरने के बाद देखा कि मृत्युंजय कुमार पांडेय के कनपटी की तरफ से खून निकल रहा था. इसके बाद उन्हें उठाकर आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत्युंजय कुमार पांडे को मृत घोषित कर दिया.' - नागेंद्र सिंह, मृतक मृत्युंजय कुमार के दोस्त

सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद : बता दें कि मृतक मृत्युंजय कुमार पांडेय प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे. हत्या की जानकारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही जीरादेई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.