सिवानः बिहार के सिवान मंडल कारा में बंद एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत (Prisoner Died In Siwan Jail) हो गई. जेल अधिकारियों के अनुसार अचानक कैदी को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बीती देर रात की है. मृतक की पहचान अजीत सिंह पिता स्वर्गीय राम बढ़ई सिंह नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी निवासी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
4 साल से जेल में था बंदः जेल अधीक्षक संजीव कुमार (Jail Superintendent Sanjeev Kumar) ने बताया कि सिवान मंडल कारा में नौतन निवासी कैदी अजीत सिंह पिछले 4 साल 7 माह से बंद था. कुछ दिन पहले ही उस पर जुर्म साबित हुआ और सजा कोर्ट द्वारा सुनाई गई थी, जिसके बाद वह काफी चुप रहने लगा. लो ब्लड प्रेशर होने और घबराहट होने के बाद उसका इलाज दिन में भी मंडल कारा में डॉक्टरों द्वारा कराया गया था. बीती रात अचानक उसको हार्ट अटैक आया और अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आनन फ़ानन में जेल प्रशासन द्वारा उसे सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"आईपीसी की धारा 304,324 में 01 सितंबर 2022 को कोर्ट के द्वारा कैदी दोषी करार दिया गया था, जिसमें 10 वर्ष की सजा दी गयी थी. जिसके बाद वह काफी गमगीन रहता था. बीती रात अचानक उसको हार्ट अटैक आया और अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. फिलहाल यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही क्लियर हो पायेगा"- संजीव कुमार, जेल अधीक्षक
आपको बता दें कि मृतक अजीत सिंह का अपने ही पट्टीदार से झगड़ा हुआ था. जिसमें 304,324 आईपीसी की धारा में 31 जनवरी 2018 से बन्द था, उस पर अपने ही चचेरे भाई की हत्या करने का आरोप लगा था. जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया क मृतक को 01 सितंबर 2022 को कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिया गया था, जिसमें 10 वर्ष की सजा दी गयी थी. जिसके बाद वह काफी गमगीन रहता था.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल