ETV Bharat / state

Prashant Kishor : 'मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने की दी थी सलाह'..pk का बड़ा खुलासा - Siwan News

Siwan News ऐसा शायद ही कोई दिन बीतता हो जब प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना नहीं साधते हों. एक बार फिर से उन्होंने कहा कि मेरी सलाह मान लिए रहते तो यह हाल नहीं होता. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prashant Kishor Etv Bharat
Prashant Kishor Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 7:25 AM IST

प्रशांत किशोर का बयान.

सिवान : बिहार में उठे सियासी तूफान के बीच प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. मैरवा प्रखंड में जन सुराज पदयात्रा के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन महागठबंधन बना था मैंने उस दिन ही कह दिया था कि ये चलने वाला नहीं है. ये कब तक चलेगा ये तो नहीं बता सकता, लेकिन ये अगले विधानसभा चुनाव तक नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें - Prashant Kishor: ''नीतीश कुमार की नाव डगमगा रही है, सरकार में शामिल होना होता तो एक फोन करके शपथ ले लेते''

''अगले विधानसभा चुनाव में ये 7 दल साथ में रहकर चुनाव नहीं लड़ सकते. मैंने गठबंधन की राजनीति देखी है. 2015 में मैंने ही महागठबंधन बनवाया था. नीतीश कुमार ने अपने लिए रास्ता चुना है. अगर कोई गलत रास्ता चुनता है तो उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा. नीतीश कुमार की पार्टी को तो 2020 में ही बहुमत नहीं मिली थी. आगे क्या होगा सबको पता है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

मैंने नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने की सलाह दी थी : प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 243 में से केवल 42 सीट मिली थी. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मैंने नीतीश कुमार से कहा था कि आप मुख्यमंत्री मत बनिए. क्योंकि आपको बिहार की जनता ने नकार दिया है. आपको मुख्यमंत्री बनने की क्या जरूरत है? और अगर आप सीएम बनेंगे, तो कोई बड़ा भाई रहेगा, जिसकी ज्यादा संख्या है तो उसकी चलेगी आपकी नहीं.

लगातार हमला कर रहे हैं पीके : बता दें कि प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के दौरान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. राज्य की स्थिति को लेकर वह लालू राज और नीतीश राज पर निशाना साधते हैं. गाहे-बगाहे बीजेपी और पीएम नरेन्द्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हैं. ऐसे में इस बयान के बाद जेडीयू के नेता क्या बोलते हैं यह देखने वाली बात होगी.

प्रशांत किशोर का बयान.

सिवान : बिहार में उठे सियासी तूफान के बीच प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. मैरवा प्रखंड में जन सुराज पदयात्रा के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन महागठबंधन बना था मैंने उस दिन ही कह दिया था कि ये चलने वाला नहीं है. ये कब तक चलेगा ये तो नहीं बता सकता, लेकिन ये अगले विधानसभा चुनाव तक नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें - Prashant Kishor: ''नीतीश कुमार की नाव डगमगा रही है, सरकार में शामिल होना होता तो एक फोन करके शपथ ले लेते''

''अगले विधानसभा चुनाव में ये 7 दल साथ में रहकर चुनाव नहीं लड़ सकते. मैंने गठबंधन की राजनीति देखी है. 2015 में मैंने ही महागठबंधन बनवाया था. नीतीश कुमार ने अपने लिए रास्ता चुना है. अगर कोई गलत रास्ता चुनता है तो उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा. नीतीश कुमार की पार्टी को तो 2020 में ही बहुमत नहीं मिली थी. आगे क्या होगा सबको पता है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

मैंने नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने की सलाह दी थी : प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 243 में से केवल 42 सीट मिली थी. 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मैंने नीतीश कुमार से कहा था कि आप मुख्यमंत्री मत बनिए. क्योंकि आपको बिहार की जनता ने नकार दिया है. आपको मुख्यमंत्री बनने की क्या जरूरत है? और अगर आप सीएम बनेंगे, तो कोई बड़ा भाई रहेगा, जिसकी ज्यादा संख्या है तो उसकी चलेगी आपकी नहीं.

लगातार हमला कर रहे हैं पीके : बता दें कि प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के दौरान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. राज्य की स्थिति को लेकर वह लालू राज और नीतीश राज पर निशाना साधते हैं. गाहे-बगाहे बीजेपी और पीएम नरेन्द्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हैं. ऐसे में इस बयान के बाद जेडीयू के नेता क्या बोलते हैं यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Feb 22, 2023, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.