सिवान: होली और शब-ए-बारात के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन कोई ढील नहीं बरतना चाहती है. ऐसे में पुलिस अपनी ओर से प्रयास तो कर ही रही है, साथ ही स्थानीय लोगों से भी इन त्योहारों को शांतिपूर्वक सफल बनाने को लेकर बैठक कर रही है. इसी कड़ी में आज महाराजगंज पुलिस ने शहर के प्रबुध व्यक्तियों व मीडिया के लोगों के संग संयुक्त रुप से थाना परिसर में बैठक की.
इसे भी पढ़ें: महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए होली मेले का आयोजन, रेणु देवी ने किया उद्घाटन
किसी भी तरह के डीजे पर रहेगी पाबंदी
इस बैठक का नेतृत्व डीएसपी पोलस्त कुमार ने किया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे. इस बैठक का उदेश्य था की दोनों ही त्योहार शांमि पूर्वक ढंग से बीत जाएं और किसी भी तरह की अनहोनी न हो. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि होली के समय किसी भी प्रकार से डीजे पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। अगर कोई भी डीजे बजाते पकड़ा गया तो उस पर 107 के तहत करवाई की जाएगी.
वहीं होली के दौरान शराबियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई. दोनों त्योहारों को लेकर हर चौक-चौराहे पर पुलिस-प्रशासन की तैनाती करने की भी बात बताई गई. ताकि शहर में शांति का माहौल खराब न हो सके. वही पुरे पंचायत में भी होली व शोबे बारात को लेकर प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही गई है.