सिवान: बिहार के सिवान में सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के ओरमा हाईवे पर रविवार सुबह ट्रक ने एक लड़की को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि बच्ची अपनी साईकिल से शहर के महादेवा इलाके स्थित कोचिंग जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों ने भगा दिया. लोगों ने हाइवे पर जमकर बवाल काटा. साथ ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- YouTuber मदन के खिलाफ 150 से ज्यादा शिकायतें...1600 पेज की चार्जशीट
छात्रा को ट्रक ने कुचला: स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा सुबह 6:30 बजे का है. जिस समय वह लड़की अपने कोचिंग के लिए अपने साइकिल से निकली थी. उसी समय हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों और आक्रोशित लोगों ने लड़की के शव को लेकर ओरमा हाईवे पर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पुलिस को वहां से खदेड़ दिया. उसके बाद ट्रक को बरहन के पास लगाकर आग के हवाले कर दिया गया. मृतक बच्ची की पहचान ओरमा गांव निवासी हैप्पी कुमारी (पिता सुरेंद्र सिंह) के रुप में हुई है.
आक्रोशित लोगों से नोंकझोंक: मुफ्फसिल थांनाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने में जुट गई. उसके बाद ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है. आगे बताया कि ऐसे मामले में पुलिस और लोगों की हल्की नोक-झोंक होती है. घटनास्थल से मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए वहां से उठाने की कोशिश में पुलिस जुटी है. साथ ही मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है.
'यह हादसा सुबह 6:30 बजे का है. जिस समय वह लड़की अपने कोचिंग के लिए अपने साइकिल से निकली थी. उसी समय हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई'. - स्थानीय
ये भी पढ़ें- मेला में दोस्तों पर खर्च नहीं किये पैसे तो बेरहमी से पीटा, हुई मौत