सिवान: शहर के वार्ड नंबर-34 में जलजमाव के कारण लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूटा और जलजमाव के कारण सड़क जाम कर दिया. शहर के पी देवी मोड़ के पास घंटों तक सिवान-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर पाइप और बांस-बल्ले से घेरकर सड़क अवरुद्ध कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. इसको लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद को इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया है. लेकिन ना नगर परिषद और ना ही जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने इस समस्या की सुध ली है.
वार्ड संख्या-34 में घुसा पानी
लोगों ने कहा कि वार्ड नंबर-34 काफी बड़ा मोहल्ला है. जिसमें शिवाजी नगर, पाल नगर मौली के बथान ये सभी मुहल्ले आते हैं. उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या से घरों के चारों ओर गंदा पानी जमा है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. साथ ही अब इससे बीमारी का खतरा बढ़ गया है. लेकिन प्रशासन इसे सीरियस नहीं ले रहा है.
SDO के आश्वासन ने बाद खुला जाम
वहीं, जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या को सुना. इस दौरान उन्होंने मोहल्ले का जायजा भी लिया. साथ ही मोहल्ले में लगे जलजमाव की निकासी किस तरह की जाए, इसके लिए स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. उसके बाद स्थानीय लोगोंं को सदर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस जलजमाव की समस्या का निदान किया जाएगा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम को खोल दिया.