सिवान: जिला हमेशा ही राजनीति पृष्ठभूमि रही है. 2014 में बीजेपी से टिकट पाकर राजद हिना साहब को मात देकर सांसद बने ओम प्रकाश यादव को इस बार बीजेपी से टिकट नहीं मिला. उनकी जगह जदयू की कविता सिंह को मौका मिला है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी राजद ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को ही टिकट मिला है. इस बार सिवान में दो बाहुबली की पत्नियां चुनावी मैदान में हैं.
विकास है अहम चुनावी मुद्दा
यह सीट जदयू के खाते में जाने के बाद एनडीए ने दरौंधा विधायक कविता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. कविता सिंह हिंदूवादी नेता अजय सिंह की पत्नी हैं. वही राजद से मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना भी ताल ठोक रही हैं. वोटर अलग अलग मुद्दों पर वोट देंगे लेकिन विकास ही अहम है.
बाहुबलियों पत्नियों ने चुनाव को बनाया दिलचस्प
दो बाहुबलियों की पत्नियों ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. देखना होगा कि क्या सिवान की जनता उम्मीदवार या पार्टी को वोट देगी या राजनीतिक दल को प्राथमिकता देंगी. फिलहाल सिवान की जंग रोचक हो चुकी है.