सिवान: बिहार के सिवान में डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से जीआपरी ने एक शव को उतारा. स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री की तबीयत खराब होने के बाद यात्री की मौत हो गई (Passenger Died In Amrapali Express). जिसके बाद सिवान जंक्शन पर ट्रेन के आते ही जीआरपी के सहयोग से शव को उतारा गया. परिजन शव को साथ लेकर जाना चाह रहे थे, लेकिन जीआरपी के समझाने बुझाने के बाद वे लोग मान गये.
ये भी पढ़ें- रोहतास: शिप्रा एक्सप्रेस के यात्री की हार्ट अटैक से मौत, मृतक कोलकाता में करता था गार्ड का काम
आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री की मौत: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ट्रेन नम्बर 15708 अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से दो यात्री अहमदनगर स्टेशन से कटिहार के लिए एस 3 में बैठे थे. सफर के दौरान एक यात्री की तबीयत खराब थी और वह अपने रिश्तेदार शक्ति शर्मा के साथ कटिहार जा रहा था. उसी बीच रास्ते में ही ट्रेन में उसकी मौत हो गयी. जिसकी सूचना सिवान रेलवे स्टेशन को किसी ने दी. सूचना मिलने के बाद जैसे ही ट्रेन सिवान जंक्शन पहुंची, तब जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से शव को उतारा गया.
सिवान जंक्शन पर जीआरपी ने शव को उतारा: मृतक कि पहचान सुजनन्द शर्मा के पुत्र धर्म लाल शर्मा के रूप में हुई है. जो बिहार के कटिहार जिले के भर्री थाना क्षेत्र के देव गांव का रहने वाला था. मृतक के साथ सफर कर रहे शक्ति शर्मा ने बताया कि दोनों लोग साथ में घर जा रहे थे. साथी ने बताया कि धर्म लाल शर्मा की तबियत खराब थी, इसलिए उसको लेकर घर ले जा रहे थे. तभी उसकी मौत हो गई.
बीमार था यात्री: मृतक के साथी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है और बताया है कि ट्रेन से ही शव लेकर आ रहे हैं. उन्होंने जीआरपी से शव नहीं उतारने के लिए रिक्वेस्ट किए, लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद शव को उतार लिया गया. इस पूरे मामले ओर जीआरपी ने बताया कि बीमारी से एक यात्री की मौत की सूचना मिली थी. शव को सिवान स्टेशन पर उतार लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.