सीवान: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को सीवान के प्रतापपुर गांव में मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजन से मिलने पहुंचे. पप्पू यादव ने शहाबुद्दीन के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही मोहम्मद शहाबुद्दीन को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
यह भी पढ़ें: बिहार : सांसद फंड से खड़ी दर्जनों एंबुलेंस पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल
पप्पू बेटे ओसामा से मिलते ही हुए भावुक
इस दौरान जाप सुप्रीमो मोहमद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलते ही भावुक हो गए. पुरानी यादों को याद करते उनकी आखों से आंसू छलक आए. उन्होंने कहा कि हमारा और शहाबुद्दीन का व्यक्तिगत रिश्ता रहा है. वह वसूल के पक्के और जिद्दी स्वभाव के थे. वह अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए जीते रहे. वहीं, उन्होंने ओसामा के साथ रमजान के आखिर जुम्मे की इफ्तार भी की.
राजद को जमकर लताड़ा
वहीं, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि राजद पार्टी ने शहाबुद्दीन से केवल राजनीतिक लाभ लिया है. जिस शख्स ने संकट के समय पार्टी के लिए सब कुछ किया. निधन के बाद भी उस पार्टी के बड़े नेता उनके इंतकाल में शरीक नहीं हुए. अगर शहाबुद्दीन आलोचना के पात्र बने तो राजद और लालू की सत्ता थी.