सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी टोला गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका, रालोसपा का नया ठिकाना आर ब्लॉक रोड नंबर 6
पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा शव
मृतक की पहचान बरहनी टोला निवासी चंद्रिका चौधरी क पुत्र बिगु चौधरी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, हत्या के मामले में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछ-ताछ करने में जुट गयी है.
दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिगु चौधरी अपने भतीजा गुड्डु कुमार के साथ बरहनी बाजार गया था. इस दौरान बाजार में ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें बिगु चौधरी और गुड्डु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज कराकर परिजनों ने दोनों को घर लेकर आए. गंभीर घायल बिगु चौधरी की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- सीरम आग हादसा : ₹ 25-25 लाख मुआवजा देगी कंपनी, सरकार ने दिए जांच के आदेश
सभी घायलों का चल रहा इलाज
इधर, परिजनों के बीच चीख-पुकार मची थी कि फिर गुरूवार को भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें अरविंद कुमार, धनंजय कुमार, राजेश कुमार, लखंदर, छोटे लाल सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची मुफ्फिसल थाना की पुलिस ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
दोषियों को चिह्नित कर लिया गया है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रेम- प्रसंग के कारण हत्या की बात सामने आ रही है. इस बिंदु पर भी जांच चल रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया हो रही है.- ददन सिंह, थानाध्यक्ष