पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा सिवान जिला का कुख्यात वांछित नक्सली रमेश द्विवेदी (Naxalite Ramesh Dwivedi) उर्फ आदित्य उर्फ दिनेश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिवान स्टेशन दक्षिण टोला क्षेत्र का रहने वाला है, जिसे पुलिस टीम ने सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
नक्सली रमेश द्विवेदी गिरफ्तार: नक्सली रमेश विद्रोही की गिरफ्तारी सारन थाना में दर्ज कांड मामले में किया गया है. दरअसल, नक्सली रमेश द्विवेदी उर्फ आदित्य का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. किसके खिलाफ गुठनी थाना, रेल थाना, हथौड़ी थाना, मोतीपुर थाना, साहेबगंज थाना, पानापुर थाना, बाल्मीकि नगर थाना, मीनापुर थाना, सरैया थाना सहित कई और थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तार: एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली. उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी गिरफ्तारी से अपराध में कमी आएगी और पूछताछ के दौरान इसके अन्य साथियों का भी खुलासा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में 21 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत कई कांड में था वांछित