ETV Bharat / state

सिवान: पचरुखी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव, BDO को सौंपा गया मेमोरेंडम - No confidence motion against Siwan block chief

पचरुखी के प्रखंड प्रमुख शहनाज खातुन के खिलाफ बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है. इसके लिए बीडीसी शिष्टमंडल ने बीडीओ को एक मेमोरेंडम सौंपा है. जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

No confidence motion will be brought against the head of the Pakrukhi block in Siwan
No confidence motion will be brought against the head of the Pakrukhi block in Siwan
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:56 PM IST

सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड प्रमुख शहनाज खातून के खिलाफ वहां के बीडीसी सदस्यों ने प्रदर्शन किया. प्रखंड प्रमुख को उनकी कुर्सी से हटाने की मांग की. करीब 12 सदस्यीय शिष्टमंडल पचरुखी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन के सामने हाजिर होकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की.

No confidence motion will be brought against the head of the Pakrukhi block in Siwan
बीडीओ को मेमोरेंडम सौंपते बीडीसी सदस्य

प्रखंड के बीडीसी सदस्यों ने बताया कि आने वाले समय में जल्द ही वहां के प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद वोटिंग के जरिए यह तय किया जाएगा कि अब शहनाज खातून प्रखंड प्रमुख रहेंगी या फिर नहीं. वहीं, अगर अविश्वास प्रस्ताव पारित होता है तो पचरुखी प्रखंड को कोई नया प्रखंड प्रमुख मिलेगा.

पेश है रिपोर्ट

कार्रवाई का आश्वासन
बता दें कि डीडीसी का एक शिष्टमंडल पचरुखी के विकास पदाधिकारी रवि रंजन को एक मेमोरेंडम सौंपा और जल्द ही उस पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, बीडीओ ने कहा कि जल्द ही प्रमुख को एक चिट्ठी भेजी जाएगी और एक मीटिंग कर उस पर वोटिंग की प्रक्रिया भी कराया जाएगा. उसके बाद यह तय हो पाएगा कि अविश्वास प्रस्ताव जो दिया गया है, वो पारित होता है या फिर गिरता है. इसका फैसला आने वाले समय में होगा और जल्द ही निर्णय होगा.

सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड प्रमुख शहनाज खातून के खिलाफ वहां के बीडीसी सदस्यों ने प्रदर्शन किया. प्रखंड प्रमुख को उनकी कुर्सी से हटाने की मांग की. करीब 12 सदस्यीय शिष्टमंडल पचरुखी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन के सामने हाजिर होकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की.

No confidence motion will be brought against the head of the Pakrukhi block in Siwan
बीडीओ को मेमोरेंडम सौंपते बीडीसी सदस्य

प्रखंड के बीडीसी सदस्यों ने बताया कि आने वाले समय में जल्द ही वहां के प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद वोटिंग के जरिए यह तय किया जाएगा कि अब शहनाज खातून प्रखंड प्रमुख रहेंगी या फिर नहीं. वहीं, अगर अविश्वास प्रस्ताव पारित होता है तो पचरुखी प्रखंड को कोई नया प्रखंड प्रमुख मिलेगा.

पेश है रिपोर्ट

कार्रवाई का आश्वासन
बता दें कि डीडीसी का एक शिष्टमंडल पचरुखी के विकास पदाधिकारी रवि रंजन को एक मेमोरेंडम सौंपा और जल्द ही उस पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, बीडीओ ने कहा कि जल्द ही प्रमुख को एक चिट्ठी भेजी जाएगी और एक मीटिंग कर उस पर वोटिंग की प्रक्रिया भी कराया जाएगा. उसके बाद यह तय हो पाएगा कि अविश्वास प्रस्ताव जो दिया गया है, वो पारित होता है या फिर गिरता है. इसका फैसला आने वाले समय में होगा और जल्द ही निर्णय होगा.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:56 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.