ETV Bharat / state

सिवान में नवविवाहता की गला दबाकर हत्या, पांच महीने पहले हुई थी शादी

सिवान में एक नवविवाहिता ही गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के मायके वालों ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप (accusation of murder of woman for dowry) लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में नवविवाहता महिला की हत्या
सिवान में नवविवाहता महिला की हत्या
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 12:40 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या (Newly Married Woman Murdered in Siwan) कर दी गई. पांच महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि विवाहिता को दहेज के लिए गला दबाकर मार डाला गया. घटना में मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. घटना सिवान जिला के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का है. मृतका की पहचान आकाश कुमार की पत्नी 25 वर्षीय ललिता देवी के रूप में हुई है. मृतका के पति ट्रक मैकेनिक का काम करता है. नव विवाहिता की हत्या का आरोप उसके पति, सास,ननद और ससुर पर लगा है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार

ससुराल वालों ने तबीयत खराब होने की दी सूचनाः घटना के संबंध में मृतका के भाई विनय कुमार ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल के लोगों ने उन्हें फोन किया कि आपकी बहन की तबीयत बहुत खराब है. जब हमने सुना तो उसके घर के लिए आनन-फानन में निकल गए. जब रास्ते में पहुंचे तो बोला गया कि आपकी बहन की मौत हो चुकी है. जब हमलोग घर पहुंचे तो देखा कि मेरी बहन का शव पड़ा हुआ है. उसके गले पर गहरे जख्म के निशान है.

पांच महीनें पहले हुई थी शादीः सिवान जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा नवका टोला निवासी स्व. हरेंद्र पंडित की बेटी की शादी एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी टोला गांव निवासी दिलीप पंडित के पुत्र आकाश कुमार के साथ 14 मई 2022 को हिन्दू रीति-रिवाज में संपन्न हुई थी. मृतका के भाई विनय कुमार के अनुसार उस समय एक स्प्लेंडर बाइक तय हुआ था. बाद में लड़के वाले बुलेट बाइक मांगने लगे तो, उन्हें बुलेट बाइक दिया था।. फिर भी लड़की को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा.

अस्पताल में दोनों पक्ष आपस में भिड़ेः नवविवाहिता की मृत्यु के बाद सिवान पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रखकर लड़की और लड़का दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. लड़की पक्ष का आरोप था कि उनकी गैर मौजूदगी में उसके शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसकी गला दबाकर हत्या हुई है लेकिन लड़के पक्ष फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कर रहे है. घटना के संबंध में एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है.

"महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला क्या है इसकी जांच कराई जा रही है. वैसे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है" - पंकज ठाकुर, थानाध्यक्ष, नगर हसनपुरा

सिवानः बिहार के सिवान में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या (Newly Married Woman Murdered in Siwan) कर दी गई. पांच महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि विवाहिता को दहेज के लिए गला दबाकर मार डाला गया. घटना में मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. घटना सिवान जिला के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का है. मृतका की पहचान आकाश कुमार की पत्नी 25 वर्षीय ललिता देवी के रूप में हुई है. मृतका के पति ट्रक मैकेनिक का काम करता है. नव विवाहिता की हत्या का आरोप उसके पति, सास,ननद और ससुर पर लगा है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार

ससुराल वालों ने तबीयत खराब होने की दी सूचनाः घटना के संबंध में मृतका के भाई विनय कुमार ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल के लोगों ने उन्हें फोन किया कि आपकी बहन की तबीयत बहुत खराब है. जब हमने सुना तो उसके घर के लिए आनन-फानन में निकल गए. जब रास्ते में पहुंचे तो बोला गया कि आपकी बहन की मौत हो चुकी है. जब हमलोग घर पहुंचे तो देखा कि मेरी बहन का शव पड़ा हुआ है. उसके गले पर गहरे जख्म के निशान है.

पांच महीनें पहले हुई थी शादीः सिवान जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा नवका टोला निवासी स्व. हरेंद्र पंडित की बेटी की शादी एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी टोला गांव निवासी दिलीप पंडित के पुत्र आकाश कुमार के साथ 14 मई 2022 को हिन्दू रीति-रिवाज में संपन्न हुई थी. मृतका के भाई विनय कुमार के अनुसार उस समय एक स्प्लेंडर बाइक तय हुआ था. बाद में लड़के वाले बुलेट बाइक मांगने लगे तो, उन्हें बुलेट बाइक दिया था।. फिर भी लड़की को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा.

अस्पताल में दोनों पक्ष आपस में भिड़ेः नवविवाहिता की मृत्यु के बाद सिवान पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रखकर लड़की और लड़का दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. लड़की पक्ष का आरोप था कि उनकी गैर मौजूदगी में उसके शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसकी गला दबाकर हत्या हुई है लेकिन लड़के पक्ष फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कर रहे है. घटना के संबंध में एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है.

"महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला क्या है इसकी जांच कराई जा रही है. वैसे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है" - पंकज ठाकुर, थानाध्यक्ष, नगर हसनपुरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.