सिवानः एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए सिवान में एनडीए कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक की गई. सिवान से एनडीए की प्रत्याशी बनाई गई कविता सिंह को भारी मतों से जीत दिलाने के उद्देश्य यह संयुक्त बैठक किया गया.
बैठक में जदयू ,बीजेपी, लोजपा के कई नेता शामिल हुए.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने की बात कही. लोकसभा के प्रत्याशी कविता सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2014 में ओम प्रकाश यादव को सिवान की जनता ने जीत दिलाई थी ठीक उसी तरह जदयू की प्रत्याशी कविता सिंह को सिवान की जनता भारी मतों से जीत दिलाएगी और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगी.
सिवान से जदयू की प्रत्याशी कविता सिंह को जिताने में लगे नेता
सिवान के सीट जदयू के खाते में जाने के सवाल पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मंगल पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जदयू, बीजेपी और लोजपा सभी एकजुट हैं. एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है और यह पूर्व से निर्धारित हो गया था कि 17 सीटों पर भाजपा 17 पर जदयू, 6 सीटों पर लोजपा चुनाव लड़ेगी. हम सभी सिवान से जदयू की प्रत्याशी कविता सिंह को जिताने में लगे हैं और निश्चित रूप से कविता सिंह जीतेंगी.
मिलावटी गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन
उन्होंने कहा कि सिवान की जनता हमेशा से जातिवाद से ऊपर उठकर वोट करती आई हैं और इस बार भी वह विकास को देखते हुए ही अपना प्रतिनिधि चुनेगी. वहीं गठबंधन के प्रधानमंत्री के दावेदार के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि तथाकथित मिलावटी गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा आज तक किसी को नहीं मालूम. अगर वह गलती से जीत भी गए तो अभी तक उन्हें मालूम ही नहीं है कि उनका नेता कौन होगा.