ETV Bharat / state

सीवान: महाराजगंज से NDA प्रत्याशी का दावा, ज़ीरो पर आउट होगी एलजेपी, चिराग पर साधा निशाना - Assembly nomination in Siwan

सीवान के महाराजगंज विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार हेम नारायण ने पर्चा भरा. वहीं नामांकन करने के बाद चिराग पासवान पर निशाना साधा है. इसके अलावा जन जन पार्टी के महाराजगंज सीट से उम्मीदवार अभिषेक कुमार ने नामांकन किया.

siwan
एनडीए उम्मीदवार
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 11:06 AM IST

सीवान(महाराजगंज): बिहार विधानसभा चुनाव के महासमर के लिए एनडीए उम्मीदवार हेम नारायण यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार पिछले बार से भी अधिक वोटों से जीत होगी. सीवान के महाराजगंज विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. जबकि 16 अक्टूबर तक इस सीट पर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है.

महाराजगंज सीट से उम्मीदवार हेम नारायण
सीवान के महाराजगंज के विधानसभा सीट से हेम नारायण ने नामांकन किया. नामांकन करने के बाद समर्थकों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने अपनी जीत को शत प्रतिशत बताया और कहा कि दूर-दूर तक महाराजगंज में किसी से कोई लड़ाई नहीं है. महाराजगंज से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा अभी तक तो महाराजगंज से उनके विरोधियों का टिकट तक फाइनल नहीं हुआ है.

siwan
जन जन पार्टी के उम्मीदवार

'ज़ीरो पर आउट होगी एलजेपी'
एक सवाल के जवाब में जब उनसे पूछा गया कि आप के घटक दल एनडीए से हटकर लोजपा आपके विरुद्ध प्रत्याशी उतार रहा है. ऐसे में आपको नुकसान किया सकता है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जब पिछलR बार लोजपा भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ा था तब लोजपा को मात्र 2 सीट मिला था. इस बार तो ना उसके साथ जेडीयू है ना बीजेपी. इस बार तो उनका खाता भी नहीं खुलेगा. इस बार ज़ीरो पर LJP आउट होगी.हर जगह से चिराग के पार्टी की जमानत जब्त होना तय है. उन्होंने कहा कि अगर लोजपा का कोई उम्मीदवार एनडीए के किसी बड़े नेता का फोटो या नाम इस्तेमाल करता है तो प्रत्याशी पर केस होगा और चिराग पासवान पर केस किया जाएगा. उन्हें लड़ना है तो अपने बल पर लड़ना होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या कहते हैं जन जन पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक कुमार
इस मौके पर जन जन पार्टी के महाराजगंज से उम्मीदवार अभिषेक कुमार ने बताया की सीवान की जनता अब नीतीश सरकार से और यहां के विधायकों से पूरी तरह से ऊब चुकी है. किसी नए विकल्प की तलाश में लगी है. वैसे में जन जन पार्टी सीवान की जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी और एक नए विकल्प के रूप में उभरने का प्रयास करेगी. उन्होंने विश्वास जताया इस बार जन जन पार्टी महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से निश्चित तौर से विजय होगी. उन्होंने कहा कि हमारा निशान बल्ला छाप है और इस बार हम लोग शानदार ढंग से बैटिंग करेंगे.आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी निश्चित तौर से जीत हासिल करेगी.

सीवान(महाराजगंज): बिहार विधानसभा चुनाव के महासमर के लिए एनडीए उम्मीदवार हेम नारायण यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार पिछले बार से भी अधिक वोटों से जीत होगी. सीवान के महाराजगंज विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. जबकि 16 अक्टूबर तक इस सीट पर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है.

महाराजगंज सीट से उम्मीदवार हेम नारायण
सीवान के महाराजगंज के विधानसभा सीट से हेम नारायण ने नामांकन किया. नामांकन करने के बाद समर्थकों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने अपनी जीत को शत प्रतिशत बताया और कहा कि दूर-दूर तक महाराजगंज में किसी से कोई लड़ाई नहीं है. महाराजगंज से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा अभी तक तो महाराजगंज से उनके विरोधियों का टिकट तक फाइनल नहीं हुआ है.

siwan
जन जन पार्टी के उम्मीदवार

'ज़ीरो पर आउट होगी एलजेपी'
एक सवाल के जवाब में जब उनसे पूछा गया कि आप के घटक दल एनडीए से हटकर लोजपा आपके विरुद्ध प्रत्याशी उतार रहा है. ऐसे में आपको नुकसान किया सकता है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जब पिछलR बार लोजपा भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ा था तब लोजपा को मात्र 2 सीट मिला था. इस बार तो ना उसके साथ जेडीयू है ना बीजेपी. इस बार तो उनका खाता भी नहीं खुलेगा. इस बार ज़ीरो पर LJP आउट होगी.हर जगह से चिराग के पार्टी की जमानत जब्त होना तय है. उन्होंने कहा कि अगर लोजपा का कोई उम्मीदवार एनडीए के किसी बड़े नेता का फोटो या नाम इस्तेमाल करता है तो प्रत्याशी पर केस होगा और चिराग पासवान पर केस किया जाएगा. उन्हें लड़ना है तो अपने बल पर लड़ना होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या कहते हैं जन जन पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक कुमार
इस मौके पर जन जन पार्टी के महाराजगंज से उम्मीदवार अभिषेक कुमार ने बताया की सीवान की जनता अब नीतीश सरकार से और यहां के विधायकों से पूरी तरह से ऊब चुकी है. किसी नए विकल्प की तलाश में लगी है. वैसे में जन जन पार्टी सीवान की जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी और एक नए विकल्प के रूप में उभरने का प्रयास करेगी. उन्होंने विश्वास जताया इस बार जन जन पार्टी महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से निश्चित तौर से विजय होगी. उन्होंने कहा कि हमारा निशान बल्ला छाप है और इस बार हम लोग शानदार ढंग से बैटिंग करेंगे.आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी निश्चित तौर से जीत हासिल करेगी.

Last Updated : Oct 14, 2020, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.