सीवान: जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सोमवार को शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर अनिल तिवारी समेत जिले के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे.
इस मौके पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई. ठंड के मौसम के बावजूद लोगों में उत्साह देखा गया. वहीं स्कूली बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही इस मौके पर डीएम के अलावा कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस मौके पर डीएम अमित कुमार पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलावासियों को हर मदतान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें:- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
लोगों से वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील
डीएम ने कहा कि जो लोग वोट करने नहीं जाते हैं वो वोट करें. ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत को बढ़ाएं. वहीं स्कूली बच्चों को उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब आप 18 साल के हो जाएं तो वोटर लिस्ट में अवश्य अपना नाम जुड़वाएं. साथ ही अपने मत का प्रयोग जरूर करें. ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके.