ETV Bharat / state

AK-47 से रईस खान पर हमले का आरोपी आफताब मियां सिवान कोर्ट में पेश, छत्तीसगढ़ से हुई थी गिरफ्तारी - Former MLC candidate Rais Khan

पुलिस ने मोस्ट वांटेड आफताब मियां (Most Wanted Aftab Miyan Arrested From Bhilai) को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है. वह रईस खान पर AK 47 से हुए जानलेवा हमले में मुख्य आरोपी है. आज उसे पुलिस सिवान लेकर आयी है. पढ़ें पूरी खबर..

मोस्ट वांटेड आफताब मिया
मोस्ट वांटेड आफताब मिया
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:12 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Former MLC candidate Rais Khan) पर एके-47 से फायरिंग मामले में पुलिस ने मोस्ट वांटेड आफताब मियां को गिरफ्तार किया है. आफताब मियां को छत्तीसगढ़ के भिलाई से रविवार को एसटीएफ और एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को आफताब मियां को भिलाई से सिवान लाया गया. जहां आज कोर्ट में उसकी पेशी की जाएगी.

ये भी पढे़ं-50 हजार का इनामी आफताब मियां गिरफ्तार, रईस खान पर जानलेवा हमले का आरोप

आफताब मियां को लाया गया सिवान: मोस्ट वांटेड 50 हजार का इनामी आफताब मियां सिवान जिले के चाप गांव का रहने वाले हैं. उसपर जिले के अलग-अलग थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आफताब मियां एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर एके-47 से हमला करने के मामले में मुख्य अभियुक्त है. सिवान लाने के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने उससे पूछताछ भी की है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी.

भिलाई से हुई थी गिरफ्तारी: आपको बता दें कि एक दिन पूर्व रविवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के जामुन थाना क्षेत्र से आफताब मियां के भाई के घर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आज उसे पुलिस सिवान लेकर आई. जहां पहले उसे सिवान एसपी ऑफिस में ले जाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई. जिसके बाद उसे सीजेएम के समक्ष पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया है.

आफताब मियां ने खोले कई राज: जानकारी के मुताबिक 50 हजार इनामी आफताब मियां की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई राज हाथ लगे हैं. बताया जाता है कि कल उसके ही निशान देही पर पुलिस ने दो ठीकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. जिसमें सूत्रों से जानकारी मिली थी की रईस खान पर हमले में प्रयुक्त हाथी यार एके-47 पुलिस ढूंढ रही है, लेकिन कल कुछ भी पुलिस को हाथ नहीं लगी और खाली हाथ लौटना पड़ा था.

आफताब मियां ने खुद को बताया निर्दोष: आपको बता दें कि एसटीएफ और एसआईटी की स्पेशल टीम जब आफताब मियां को लेकर सिवान पहुंची तो आफताब मियां ने कैमरे के सामने कहा कि "मुझे फंसाया गया है. मैने किसी पर गोली नहीं चलाई है. मेरी पुरानी दुश्मनी है रईस खान से, इसलिए मुझे फंसाया जा रहा है."

सिवान एसपी ने क्या कहा: आपको बता दें कि रईस खान पर एके-47 से हमले में 50 हजार का ईनामी आफताब मियां पकड़ा गया है और उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अलग-अलग मामलों में आफताब मियां पर कई और मामले दर्ज हैं. बताते चले कि कुल तीन लोगों पर 50 हजार का इनाम था, जिसमें सिर्फ आफताब मियां ही पकड़ा गया है. जल्द ही पुलिस उन दोनों फरार अपराधियों को भी पकड़ लेगी.

ये भी पढे़ं-सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA

सिवान: बिहार के सिवान में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Former MLC candidate Rais Khan) पर एके-47 से फायरिंग मामले में पुलिस ने मोस्ट वांटेड आफताब मियां को गिरफ्तार किया है. आफताब मियां को छत्तीसगढ़ के भिलाई से रविवार को एसटीएफ और एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को आफताब मियां को भिलाई से सिवान लाया गया. जहां आज कोर्ट में उसकी पेशी की जाएगी.

ये भी पढे़ं-50 हजार का इनामी आफताब मियां गिरफ्तार, रईस खान पर जानलेवा हमले का आरोप

आफताब मियां को लाया गया सिवान: मोस्ट वांटेड 50 हजार का इनामी आफताब मियां सिवान जिले के चाप गांव का रहने वाले हैं. उसपर जिले के अलग-अलग थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आफताब मियां एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर एके-47 से हमला करने के मामले में मुख्य अभियुक्त है. सिवान लाने के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने उससे पूछताछ भी की है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी.

भिलाई से हुई थी गिरफ्तारी: आपको बता दें कि एक दिन पूर्व रविवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के जामुन थाना क्षेत्र से आफताब मियां के भाई के घर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आज उसे पुलिस सिवान लेकर आई. जहां पहले उसे सिवान एसपी ऑफिस में ले जाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई. जिसके बाद उसे सीजेएम के समक्ष पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया है.

आफताब मियां ने खोले कई राज: जानकारी के मुताबिक 50 हजार इनामी आफताब मियां की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई राज हाथ लगे हैं. बताया जाता है कि कल उसके ही निशान देही पर पुलिस ने दो ठीकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. जिसमें सूत्रों से जानकारी मिली थी की रईस खान पर हमले में प्रयुक्त हाथी यार एके-47 पुलिस ढूंढ रही है, लेकिन कल कुछ भी पुलिस को हाथ नहीं लगी और खाली हाथ लौटना पड़ा था.

आफताब मियां ने खुद को बताया निर्दोष: आपको बता दें कि एसटीएफ और एसआईटी की स्पेशल टीम जब आफताब मियां को लेकर सिवान पहुंची तो आफताब मियां ने कैमरे के सामने कहा कि "मुझे फंसाया गया है. मैने किसी पर गोली नहीं चलाई है. मेरी पुरानी दुश्मनी है रईस खान से, इसलिए मुझे फंसाया जा रहा है."

सिवान एसपी ने क्या कहा: आपको बता दें कि रईस खान पर एके-47 से हमले में 50 हजार का ईनामी आफताब मियां पकड़ा गया है और उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अलग-अलग मामलों में आफताब मियां पर कई और मामले दर्ज हैं. बताते चले कि कुल तीन लोगों पर 50 हजार का इनाम था, जिसमें सिर्फ आफताब मियां ही पकड़ा गया है. जल्द ही पुलिस उन दोनों फरार अपराधियों को भी पकड़ लेगी.

ये भी पढे़ं-सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.