सिवान: बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना (Raghunathpur Police Station) क्षेत्र में मंगलवार रात से लापता युवक (Youth Missing From Siwan) का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गया में मां-बेटे का फंदे से झूलता शव बरामद, 500 रुपये के बहुत सारे फटे नोट भी मिले
सिवान में लापता युवक का मिला शव: मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना के पंजवार गांव निवासी संतोष सिंह के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि संतोष मंगलवार रात बाइक लेकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने संतोष की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. वहीं, सुबह ग्रामीणों ने रघुनाथपुर गांव के मानपुर रोड के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं, ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मोबाइल और बाइक बरामद किया. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक की मौत किस वजह से हुई ये पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सिवान में कुएं से डाटा ऑपरेटर का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP