सिवानः बिहार के सिवान में एक महिला से उच्चके ने 30 हजार रुपया छीन (Miscreants snatched money to woman in Siwan) लिया. पैसा छिन जाने के बाद महिला घंटों रोती रही. यह घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र की है. महिला पैसा निकालने सेंट्रल बैंक में आई थी और उसने काउंटर से 30 हजार रुपये निकाल कर पास खड़े एक व्यक्ति को गिनने के लिए दे दिया. तभी वह गिनकर असली नोट की जगह पैसा के आकार का सादा कागज पेपर में लपेट कर पकड़ा दिया और पलक झपकते ही वहां से गायब हो गया. महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव की रहने वाली कुसुम देवी है.
ये भी पढ़ेंः छिनतई कर रहे हथियार बंद अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ लूट के कई सामान बरामद
पैसा गिनने के नाम पर रुपया लेकर भागाः पीड़ित महिला कुसुम देवी ने बताया कि पैसा निकालने के बाद ठग ने मुझे बोला कि लाइए पैसा गिन देता हूं. मैंने उसे रुपये दे दिया तो उसने मुझे पैसे की जगह सादा कागज का नोट पेपर में लपेट कर दे दिया. बदमाश ने पहले से सादा कागज को पेपर में लपेट कर रखा था. वही मुझे पकड़ा दिया. इसके बाद तुरंत ही वह गायब हो गया. पता नहीं इतनी जल्दी वह कहां चला गया. जब शक हुआ तो पैकेट खोलकर देखा. पैसे की जगह सादा कागज रुपये के आकार में कटा हुआ था.
बैंक के बाहर घंटों बैठकर रोती रही महिलाः इस घटना के बाद कुसुम देवी घंटों बैंक के पास बैठकर रोती रही. फिर पीड़ित महिला ने नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. लोगों का कहना है कि बैंक के आसपास उचक्के और बदमाश मंडराते रहते हैं और सीधे-सादे और शरीफ लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. अक्सर ऐसी घटना की सूचना मिलती रहती है.
"बदमाश ने मुझे कहा कि लाइये आपका पैसा गिन देता हूं. तब मैंने उसे पैसा दे दिया. उसने पैसा गिनकर मेरे पैसे की जगर कागज का टुकड़ा पेपर में लपेट कर दे दिया. जबतक मैं कागज खोलकर देखती वह वहां से रुपया लेकर गायब हो गया" - कुसुम देवी, पीड़िता