ETV Bharat / state

सिवान: मद्य निषेध और कोविड-19 की रोकथाम को लेकर की गई बैठक

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 3:51 PM IST

जिला परिषद सभागार में रविवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में मद्य निषेध और कोविड-19 की रोकथाम के अनुपालन संबंधित बैठक की गई.

siwan
सिवान

सिवान: जिला परिषद सभागार में रविवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में मद्य निषेध और कोविड-19 की रोकथाम के अनुपालन संबंधित बैठक की गई. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन जिला परिषद ऑफिस में किया गया.

समीक्षा के क्रम में सारण प्रमंडल के आयुक्त ने आगामी चुनाव को देखते हुए उत्पाद और पुलिस की संयुक्त दल के माध्यम से शराब तस्करों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि हर थाना अपने-अपने क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाकर अवैध शराब की बड़ी खेपों के जब्ती के साथ-साथ विशेषकर देहाती रास्तों पर रेंडम चेकिंग करे. साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारी और उत्पाद विभाग को जब्त शराब को अतिशीघ्र विनष्ट करने का भी निर्देश दिया.

ढाबों और ईट-भट्टों पर छापेमारी करने का निर्देश
बैठक में उपस्थित उप-महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र ने सुनसान क्षेत्रों में जहरीली शराब की संभावना को देखते हुए शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के साथ ढाबों और ईट-भट्टों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार, जिला उत्पाद अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, थानाध्यक्ष और उत्पाद निरीक्षक उपस्थित थे.

सिवान: जिला परिषद सभागार में रविवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में मद्य निषेध और कोविड-19 की रोकथाम के अनुपालन संबंधित बैठक की गई. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन जिला परिषद ऑफिस में किया गया.

समीक्षा के क्रम में सारण प्रमंडल के आयुक्त ने आगामी चुनाव को देखते हुए उत्पाद और पुलिस की संयुक्त दल के माध्यम से शराब तस्करों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि हर थाना अपने-अपने क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाकर अवैध शराब की बड़ी खेपों के जब्ती के साथ-साथ विशेषकर देहाती रास्तों पर रेंडम चेकिंग करे. साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारी और उत्पाद विभाग को जब्त शराब को अतिशीघ्र विनष्ट करने का भी निर्देश दिया.

ढाबों और ईट-भट्टों पर छापेमारी करने का निर्देश
बैठक में उपस्थित उप-महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र ने सुनसान क्षेत्रों में जहरीली शराब की संभावना को देखते हुए शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के साथ ढाबों और ईट-भट्टों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार, जिला उत्पाद अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, थानाध्यक्ष और उत्पाद निरीक्षक उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.