ETV Bharat / state

सिवान के ग्रामीण बैंक में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान - Uttar Bihar Gramin Bank

सिवान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (Uttar Bihar Gramin Bank) की शाखा में भीषण आग लग जाने से करोड़ों के नुकसान होने की बात कही जा रही है. शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.

ग्रामीण बैंक की शाखा में लगी आग
ग्रामीण बैंक की शाखा में लगी आग
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 12:44 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक(Uttar Bihar Gramin Bank) की शाखा में भीषण आग लग गई. इससे करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है. घटना सोमवार रात की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामला आंदर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में शार्ट सर्किट से लगी आग, बेटी की शादी के लिए रखे सामान जलकर राख

ग्रामीण बैंक की शाखा में लगी आग

घण्टों मशक्कत से आग पर पाया काबूः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया. तब तक सबकुछ धू-धू कर जलता रहा. इसकी सूचना अविलंब फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के सम्बंध में बैंक के कैशियर बबलू कुमार ने बताया कि रोज की तरह वेलोग बैंक बन्द करके गए थे. रात में अचानक स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बैंक में आग लग गयी है. जब हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि आग लगी, स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर किसी तरह काबू पाया गया.

कैसे लगी आगः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आग लगने के बारे में बैंक कर्मी बबलू राम ने बताया कि बिजली शार्ट सर्किट से आग लगी है. क्योंकि की सुबह से कम ज्यादा वोल्टेज हो रहा था. इस कारण आसपास के एक दो दुकानदारों का बल्व वगैरह भी फ्यूज हो गया था. बैंक जब शाम में 5 बजकर 30 मिनट पर बंदकर अपने-अपने घर चले गए, तब यह देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लगी. आग से कंप्यूटर सेट, पुराने और नए सेटअप, फर्नीचर, एसी समेत कई लाख के सामान जलकर राख हो गए. फिलहाल बैंक मैनेजर का मोबाइल बन्द बता रहा है और असिस्टेंट मैनजर अभिलाषा कुमारी ने कुछ भी बताने से मना कर दिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. वही पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और बैंक की टीम भी मुजफ्फरपुर से आने की बात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, 6 साल के मासूम समेत 7 लोग झुलसे

सिवान: बिहार के सिवान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक(Uttar Bihar Gramin Bank) की शाखा में भीषण आग लग गई. इससे करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है. घटना सोमवार रात की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामला आंदर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में शार्ट सर्किट से लगी आग, बेटी की शादी के लिए रखे सामान जलकर राख

ग्रामीण बैंक की शाखा में लगी आग

घण्टों मशक्कत से आग पर पाया काबूः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया. तब तक सबकुछ धू-धू कर जलता रहा. इसकी सूचना अविलंब फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के सम्बंध में बैंक के कैशियर बबलू कुमार ने बताया कि रोज की तरह वेलोग बैंक बन्द करके गए थे. रात में अचानक स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बैंक में आग लग गयी है. जब हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि आग लगी, स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर किसी तरह काबू पाया गया.

कैसे लगी आगः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आग लगने के बारे में बैंक कर्मी बबलू राम ने बताया कि बिजली शार्ट सर्किट से आग लगी है. क्योंकि की सुबह से कम ज्यादा वोल्टेज हो रहा था. इस कारण आसपास के एक दो दुकानदारों का बल्व वगैरह भी फ्यूज हो गया था. बैंक जब शाम में 5 बजकर 30 मिनट पर बंदकर अपने-अपने घर चले गए, तब यह देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लगी. आग से कंप्यूटर सेट, पुराने और नए सेटअप, फर्नीचर, एसी समेत कई लाख के सामान जलकर राख हो गए. फिलहाल बैंक मैनेजर का मोबाइल बन्द बता रहा है और असिस्टेंट मैनजर अभिलाषा कुमारी ने कुछ भी बताने से मना कर दिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. वही पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और बैंक की टीम भी मुजफ्फरपुर से आने की बात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, 6 साल के मासूम समेत 7 लोग झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.