सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के गोपाल चौक में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. आग की लपटें तेज होने की वजह से पूरा घर धू-धूकर कर जल गया. इस अगलगी में मवेशी सहित लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई.
घर में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते लोग घटना के बाद कई लोग बेघर हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने सतर्कता बरतते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि अबतक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.लाखों का हुआ नुकसान
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के सभी लोग बाहर अपना काम कर रहे थे. तभी अचानक घर में आग लग गई. आग की लपटें तेज थीं, जिसके कारण पूरा घर जल गया और सारा सामान जलकर राख हो गया. लोगों के मुताबिक इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.
प्रशासन दे दिया मदद का भरोसा
स्थानीय प्रशासन ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी.