ETV Bharat / state

जमीन विवाद में व्यक्ति को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती - सिवान सदर अस्पताल

शुक्लानन्द सिंह ने एडीओ को लिखित आवेदन भी दिया था. इसमें दबंगों के जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की गई थी. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

siwan
siwan
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 4:43 PM IST

सिवानः जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर का है. यहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. इससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीन को लेकर विवाद
घायल की पहचान सुंदरपुर निवासी शुक्लानन्द सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शुक्लानन्द सिंह का पहले से जमीनी विवाद चल रहा था. इस वजह से कुछ दिन पहले अपराधियों ने उसके साथ मारपीट करके हाथ-पैर तोड़ दिए थे. शनिवार को शुक्लानन्द सिंह पर अपराधियों ने गोली चला दी.

जमीन विवाद में गोलीबारी

जान से मारने की मिली थी धमकी
बताया जा रहा है कि शुक्लानन्द सिंह ने एडीओ को लिखित आवेदन भी दिया था. इसमें दबंगों के जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की गई थी. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

दोषियों पर तुरंत करवाई करने की मांग
गौरतलब है कि शक्रवार को पचरुखी थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी प्रभुनाथ सिंह को भू-माफियों ने पैर में गोली मार कर घायल कर दिया था. इसे लेकर समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने दोषियों पर तुरंत करवाई करने की मांग की है.

सिवानः जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर का है. यहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. इससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीन को लेकर विवाद
घायल की पहचान सुंदरपुर निवासी शुक्लानन्द सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शुक्लानन्द सिंह का पहले से जमीनी विवाद चल रहा था. इस वजह से कुछ दिन पहले अपराधियों ने उसके साथ मारपीट करके हाथ-पैर तोड़ दिए थे. शनिवार को शुक्लानन्द सिंह पर अपराधियों ने गोली चला दी.

जमीन विवाद में गोलीबारी

जान से मारने की मिली थी धमकी
बताया जा रहा है कि शुक्लानन्द सिंह ने एडीओ को लिखित आवेदन भी दिया था. इसमें दबंगों के जमीन पर कब्जा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की गई थी. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

दोषियों पर तुरंत करवाई करने की मांग
गौरतलब है कि शक्रवार को पचरुखी थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी प्रभुनाथ सिंह को भू-माफियों ने पैर में गोली मार कर घायल कर दिया था. इसे लेकर समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने दोषियों पर तुरंत करवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.