ETV Bharat / state

Siwan Crime: पंचों के सामने दी तालीबानी सजा, चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या - Murder on charges of stealing mustard in Siwan

सिवान में एक व्यक्ति की सरसों की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की बेटी ने बताया कि पूरे मामले को लेकर बीती रात दबंग घर पर आए और मारपीट की. गुरुवार को मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई थी लेकिन उससे पहले ही पिता को मौत के घाट उतार दिया गया.

Man beaten to death in Siwan
Man beaten to death in Siwan
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 5:48 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक शख्स की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक की बेटी ने बताया कि सरसों चोरी का आरोप लगाकर पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. मामले के तीनों आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें- Chapra News: 'हत्या के इरादे से हुआ था सुनील राय का अपहरण'- SP डॉ. गौरव मंगला

सिवान में पीट-पीटकर हत्या: मृतक की बेटी और पत्नी ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बथुलही गांव निवासी रघुनाथ यादव, इकबाल यादव, विक्की यादव के खेत को बटाईदार के रूप में जुताई करते थे, जिसमें सरसों की बुआई हुई थी. खेत के मालिक ने बिना हिस्सा लगाए ही सरसों खेत से उठा लिया. इतना ही नहीं बटाईदार पर सरसों चोरी का आरोप लगाया.

पंचायत में होना था फैसला लेकिन उससे पहले ही...: मृतक की बेटी ने बताया कि एक दिन पूर्व रात को घर में सभी लोग घुस गए थे और बकझक हुई थी. जिसके बाद गांव वालों ने पंचायती बुलाकर मामले को सुलझाने की बात कही थी. गुरुवार को पंचायत होने वाली थी. सुबह पंचायती के लिए एक दो लोग दरवाजे पर आए थे. लेकिन तभी रघुनाथ यादव, इकबाल यादव, विक्की यादव लाठी डंडे से लैस होकर आए और पंचों के सामने ही पीट-पीटकर मार दिया और आराम से भाग निकले.

"बटईया पर हमलोग खेत जुताई करते हैं. जबरन सरसों चोरी का आरोप लगाया गया. मारपीट भी की गई. डर से कल से हमारे घर में खाना नहीं बना था. आज पंचायत थी, लेकिन उससे पहले ही तीन लोगों ने मेरे पिता को पीट-पीटकर मार डाला. पिता की रूह निकलने के बाद भी मारता रहा. "- मृतक की बेटी

गांव में तनाव: बता दें कि सरसों चोरी का आरोप लगाकर हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. शव को सड़क पर रख कर ग्रामीण प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं पूरे इलाके में तनाव की स्थिति उतपन्न है. कई पदाधिकारियों के साथ साथ तीन थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"एक व्यक्ति की तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना निंदनीय है. जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और सीओ से मैंने कह दिया है कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है. मुआवजा तो इस केस में नहीं मिलता है लेकिन जमीन की बंदोबस्ती करने के लिए बोल दिया गया है."- राम बाबू बैठा, एसडीएम

सिवान: बिहार के सिवान में एक शख्स की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक की बेटी ने बताया कि सरसों चोरी का आरोप लगाकर पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. मामले के तीनों आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें- Chapra News: 'हत्या के इरादे से हुआ था सुनील राय का अपहरण'- SP डॉ. गौरव मंगला

सिवान में पीट-पीटकर हत्या: मृतक की बेटी और पत्नी ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बथुलही गांव निवासी रघुनाथ यादव, इकबाल यादव, विक्की यादव के खेत को बटाईदार के रूप में जुताई करते थे, जिसमें सरसों की बुआई हुई थी. खेत के मालिक ने बिना हिस्सा लगाए ही सरसों खेत से उठा लिया. इतना ही नहीं बटाईदार पर सरसों चोरी का आरोप लगाया.

पंचायत में होना था फैसला लेकिन उससे पहले ही...: मृतक की बेटी ने बताया कि एक दिन पूर्व रात को घर में सभी लोग घुस गए थे और बकझक हुई थी. जिसके बाद गांव वालों ने पंचायती बुलाकर मामले को सुलझाने की बात कही थी. गुरुवार को पंचायत होने वाली थी. सुबह पंचायती के लिए एक दो लोग दरवाजे पर आए थे. लेकिन तभी रघुनाथ यादव, इकबाल यादव, विक्की यादव लाठी डंडे से लैस होकर आए और पंचों के सामने ही पीट-पीटकर मार दिया और आराम से भाग निकले.

"बटईया पर हमलोग खेत जुताई करते हैं. जबरन सरसों चोरी का आरोप लगाया गया. मारपीट भी की गई. डर से कल से हमारे घर में खाना नहीं बना था. आज पंचायत थी, लेकिन उससे पहले ही तीन लोगों ने मेरे पिता को पीट-पीटकर मार डाला. पिता की रूह निकलने के बाद भी मारता रहा. "- मृतक की बेटी

गांव में तनाव: बता दें कि सरसों चोरी का आरोप लगाकर हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. शव को सड़क पर रख कर ग्रामीण प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे थे. वहीं पूरे इलाके में तनाव की स्थिति उतपन्न है. कई पदाधिकारियों के साथ साथ तीन थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"एक व्यक्ति की तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना निंदनीय है. जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और सीओ से मैंने कह दिया है कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है. मुआवजा तो इस केस में नहीं मिलता है लेकिन जमीन की बंदोबस्ती करने के लिए बोल दिया गया है."- राम बाबू बैठा, एसडीएम

Last Updated : Mar 16, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.