सिवान: जिले में इन दिनों लूट और छिनतई की घटना में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इस बार बाइक सवार अपराधियों ने दारौंदा थाना क्षेत्र स्थित रगड़गंज पेट्रोल पम्प के पास अनुमंडल कार्यालय के सामने एक मनी ट्रांसफर संचालक से एक लाख 75 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. ये छिनतई की घटना महाराजगंज पटेढ़ा रोड पर अंजाम दी गई है.
बताया जा रहा है कि शहर के काजी बाजार स्थित वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के संचालक मोहम्मद आरिफ स्टेट बैंक शाखा से 1 लाख 75 हजार रुपये निकालकर पैदल ही अपनी बाइक लेने जा रहे थे. इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार 2 लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनसे रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए.
4:30 बजे के आसपास की घटना
इस घटना के बाद पीड़ित मो. आरिफ ने बताया कि मैंने अपनी बाइक महाराजगंज रगड़गंज मोड़ के पास एक मिस्री के दुकान पर सर्विसिंग के लिए दी थी. वहीं, 4:30 बजे के आसपास बाइक लेने के लिए पैदल ही मिस्त्री के पास जा रहा था. इसी दौरान ये घटना घटी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश
घटना की सूचना मिलते ही दरौंदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है. हालांकि इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.