सिवान: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून 2016 से लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बुलंद हौसले के साथ शराब माफिया तस्करी (Liquor Smuggling in Siwan) कर रहे हैं. हालांकि उत्पाद विभाग और पुलिस अभियान चलाकर शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला सिवान के मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- होली मिलन समारोह के दौरान शराब पार्टी करते 10 रईसजादे गिरफ्तार, शराब की बोतलें बरामद
बता दें कि होली त्यौहार के पहले पुलिस अभियान चलाकर शराब तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं, शराब आपूर्ति किये जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में छापेमारी की. जहां से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गये तस्कर के पास से 172 बोतल शराब बरामद हुई है. बरामद की गयी शराब की कीमत तकरीबन 25 हजार रुपये बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में फिर से संदिग्ध हालात में दो की मौत, परिजन बोले- 'जहरीली शराब ने ली जान'
ये भी पढ़ें- कटिहार में दो महिलाओं समेत 3 की संदिग्ध मौत, सवाल- जहरीली शराब ने ली जान?
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP