सीवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के घेराई में एक अपराधी के घर SIT टीम ने छापेमारी (Raid In Siwan) की है. जहां से एक 9 एमएम की पिस्टल, 62 जिंदा गोली (Weapons Recovered In Siwan) और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना पर SIT टीम की टीम छापेमारी की थी. जिसमें हथियार और कारतूस के साथ दो को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः औरंगाबाद में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाया सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
मंटू दुबे के घर में छापेमारीः जहां छापेमारी हुई, वह मंटू दुबे का घर बताया जा रहा है. छापेमारी के दौरान मंटू दुबे के घर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घर से 9 एमएम की पिस्टल, 62 जिंदा गोली के साथ तकरीबन 40 लीटर शराब एसआईटी की टीम ने जब किया. छापेमारी करने वालों में प्रवीण प्रभाकर, उपेंद्र सिंह, रामबालक यादव सहित कई थाने की भी पुलिस टीम मौजूद है. मामले में मंटू दुबे सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
गलत धंधा की चर्चाः सूत्रों के अनुसार झाड़-फूंक के नाम पर मंटू दुबे के घर के आस-पास गलत धंधा करता है. बताया जा रहा है कि लड़कियों को लाया जाता था. पुलिस ने वहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है. लेकिन अभी इस मामले पर पुलिस कुछ बता नहीं रही है. मंटू दूबे और यहां के जो उसके साथ पकड़े गए लोग हैं यह अपराधी चरित्र के हैं.
'' एसआईटी की छापेमारी में 9 एमएम की पिस्टल और 62 जिंदा गोली बरामद किए गए हैं. तकरीबन 40 लीटर शराब की गई है. मामले में मंटू दुबे सहित दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'' -शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान