सिवान: जिले के रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट खराब होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. यात्री भीषण गर्मी में अपना सामान लेकर सीढियों से आवागमन करने को मजबूर हैं. लिफ्ट खराब होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांगों को हो रही है.
यात्रियों की सुविधा के लिए सिवान स्टेशन पर महीनों पहले जिले के सांसद की ओर से लिफ्ट का निर्माण कराया गया था. लेकिन, कुछ ही महीने बाद ये लिफ्ट खराब हो गई. जिसके बाद से खराब लिफ्ट पर न तो रेलवे ने ध्यान दिया और न ही सांसद महोदय की नजर पड़ी है.
यात्रियों की गुहार
बुजुर्ग यात्रियों को भी इससे परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि इस तपीश भरी गर्मी में सीढ़ियों से आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है. रेलवे प्रशासन को इसपर ध्यान देना चाहिए. आपको बता दें कि लिफ्ट बंद हेने की वजह से यात्रियों को भारी से भारी सामान सीढ़ियों से लाना पड़ रहा है.
यात्रियों का सरकार पर आरोप
यात्रियों का कहना है कि चुनाव के समय में सरकार लगातार दावे करती है. लेकिन, चुनाव खत्म होते ही सब भूल जाती है. बिहार सरकार को इसके बारे में सोचने की आवश्यकता है. उन्होंने बिहार सरकार और केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार को स्टेशन परिसर को सुगम करने के साथ-साथ इसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए.
'तकनीकी खराबी से बंद है लिफ्ट'
इस संबंध में स्टेशन मास्टर एम एम पांडेय ने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन, उन्होंने लिफ्ट में तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए कहा कि फिर से इसे चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया.