ETV Bharat / state

सीवान : चित्तौड़ के रम्भु सिंह ने कारगिल में दी थी प्राणों की आहूति, आज गांव है मूलभूत सुविधाओं से दूर - पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

ऑपरेशन विजय के तहत 60 दिनों तक चली जंग में बिहार रेजिमेंट के 18 जवान शहीद हो गए थे. सरकार ने कई वादे तो किए लेकिन उनके गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

siwan
siwan
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:08 AM IST

सीवानः चित्तौड़ ऐसी जगह है जो अपनी वीरता के लिए जाना जाता है. राजस्थान के चित्तौड़ की कहानियां काफी प्रचलित हैं. जहां रानी पद्मावती ने अपने आत्मसम्मान के लिए सहेलियों के साथ जौहर किया था. वहीं सिवान जिले के अंदर प्रखंड स्थित चित्तौड़ गांव की कहानी भी किसी वीर गाथा से कम नहीं है. यहां के जवान रम्भु सिंह ने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण को न्यौछावर कर दिया था.

सैनिकों ने लहराया था तिरंगा
ऑपरेशन विजय के तहत 60 दिनों तक चली जंग में बिहार रेजिमेंट के सैनिकों ने भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे. आज से ठीक 21 साल पहले 26 जुलाई को कारगिल फतह कर सैनिकों ने तिरंगा लहराया था. लेकिन कारगिल युद्ध मे शहीद जवानों के गांव आज तक मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं. हम बात कर रहे हैं सिवान से लगभग 20 किलोमीटर दूर चितौड़ गांव की जहां के लाल रम्भु सिंह कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए.

siwan
जवान रम्भु सिंह का घर

जलजमाव की समस्या
शहीद जवान रम्भु सिंह का जन्म 16 मार्च 1972 में हुआ था. उन्होंने ऑपरेशन विजय में अहम भूमिका निभाई था. 20 जून 1999 में दुश्मनों से लड़ते हुए वे वीरगति को प्राप्त हो गए. शहीद के गांव में उनकी प्रतिमा लगा दी गयी और वहां के विद्यालय का नाम उनके नाम पर रख दिया गया. लेकिन गांव में सड़कें आज तक नहीं बन पाई हैं. लोगों को कच्ची सड़कों से आना जाना पड़ता है. साथ ही बरसात में यहां जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. पानी शहीद रम्भु सिंह के घर मे भी घुस जाता है.

देखें रिपोर्ट

नहीं सुधरी स्थिति
गांव में स्थित स्कूल का नाम जवान रम्भु सिंह के नाम पर कर दिया गया. लेकिन स्कूल की स्थिति आज तक नहीं सुधरी. आज भी बच्चे यहां बैठने के लिए घर से बोरा लेकर आते हैं. वहीं, मिड डे मील भी कभी-कभी ही मिलता है. इसके साथ ही टीचर भी हमेशा लेट से आते हैं.

siwan
सड़कों की हालत

राबड़ी देवी ने किया था सड़क बनवाने का वादा
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी रम्भु सिंह की शहादत पर गांव आयी था. उन्होंने यहां पक्की सड़कें बनवाने का वादा किया था लेकिन आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होंने बताया कि शहीद के नाम पर स्थित स्कूल में न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था है.

siwan
शहीद रम्भु सिंह की प्रतिमा

देश की रक्षा में तत्पर हैं युवा
लोगों ने बताया कि स्कूल के पास स्थित चापाकल से बालू निकलता है. जिससे बच्चों को विद्यालय से थोड़ी दूर काली मंदिर के पास बने चापाकल से पानी पीना पड़ता है. साथ ही शौचालय भी टूट चुका है. उन्होंने बताया कि इस पर स्कूल के प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई फंड या राशि नहीं आ रही है. शहीद राम्भु सिंह के गांव के 50 से ज्यादा युवक आज सेना में हैं और देश की रक्षा में तत्पर हैं. इन कमियों के बावजूद भी इस गांव के युवाओं के जोश में कमी नहीं आई है.

सीवानः चित्तौड़ ऐसी जगह है जो अपनी वीरता के लिए जाना जाता है. राजस्थान के चित्तौड़ की कहानियां काफी प्रचलित हैं. जहां रानी पद्मावती ने अपने आत्मसम्मान के लिए सहेलियों के साथ जौहर किया था. वहीं सिवान जिले के अंदर प्रखंड स्थित चित्तौड़ गांव की कहानी भी किसी वीर गाथा से कम नहीं है. यहां के जवान रम्भु सिंह ने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण को न्यौछावर कर दिया था.

सैनिकों ने लहराया था तिरंगा
ऑपरेशन विजय के तहत 60 दिनों तक चली जंग में बिहार रेजिमेंट के सैनिकों ने भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे. आज से ठीक 21 साल पहले 26 जुलाई को कारगिल फतह कर सैनिकों ने तिरंगा लहराया था. लेकिन कारगिल युद्ध मे शहीद जवानों के गांव आज तक मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं. हम बात कर रहे हैं सिवान से लगभग 20 किलोमीटर दूर चितौड़ गांव की जहां के लाल रम्भु सिंह कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए.

siwan
जवान रम्भु सिंह का घर

जलजमाव की समस्या
शहीद जवान रम्भु सिंह का जन्म 16 मार्च 1972 में हुआ था. उन्होंने ऑपरेशन विजय में अहम भूमिका निभाई था. 20 जून 1999 में दुश्मनों से लड़ते हुए वे वीरगति को प्राप्त हो गए. शहीद के गांव में उनकी प्रतिमा लगा दी गयी और वहां के विद्यालय का नाम उनके नाम पर रख दिया गया. लेकिन गांव में सड़कें आज तक नहीं बन पाई हैं. लोगों को कच्ची सड़कों से आना जाना पड़ता है. साथ ही बरसात में यहां जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. पानी शहीद रम्भु सिंह के घर मे भी घुस जाता है.

देखें रिपोर्ट

नहीं सुधरी स्थिति
गांव में स्थित स्कूल का नाम जवान रम्भु सिंह के नाम पर कर दिया गया. लेकिन स्कूल की स्थिति आज तक नहीं सुधरी. आज भी बच्चे यहां बैठने के लिए घर से बोरा लेकर आते हैं. वहीं, मिड डे मील भी कभी-कभी ही मिलता है. इसके साथ ही टीचर भी हमेशा लेट से आते हैं.

siwan
सड़कों की हालत

राबड़ी देवी ने किया था सड़क बनवाने का वादा
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी रम्भु सिंह की शहादत पर गांव आयी था. उन्होंने यहां पक्की सड़कें बनवाने का वादा किया था लेकिन आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होंने बताया कि शहीद के नाम पर स्थित स्कूल में न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था है.

siwan
शहीद रम्भु सिंह की प्रतिमा

देश की रक्षा में तत्पर हैं युवा
लोगों ने बताया कि स्कूल के पास स्थित चापाकल से बालू निकलता है. जिससे बच्चों को विद्यालय से थोड़ी दूर काली मंदिर के पास बने चापाकल से पानी पीना पड़ता है. साथ ही शौचालय भी टूट चुका है. उन्होंने बताया कि इस पर स्कूल के प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई फंड या राशि नहीं आ रही है. शहीद राम्भु सिंह के गांव के 50 से ज्यादा युवक आज सेना में हैं और देश की रक्षा में तत्पर हैं. इन कमियों के बावजूद भी इस गांव के युवाओं के जोश में कमी नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.