सिवान: बिहार के सिवान में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है. (Road Accident In siwan) एक्सीडेंट सराय ओपी थाना क्षेत्र के वैशाली गांव के पास की है. खेत में काम कर मजदूर घर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. गांव के लोगों की मदद से घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों की टीम ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पीड़ित के परिजनों द्वारा एंबुलेंस से पटना ले जाने के दौरान मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई.
Road Accident In Siwan: सिवान में तीन युवकों को डंपर ने कुचला, मौके पर सभी मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस: मृतक की पहचान वैशाखी गांव के पासवान चौक निवासी राम गोविंद राम के रूप में की गई है. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में सफल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी दहाड़ मारकर रोने लगे. हादसे के जैसे ही इसकी सूचना सराय थाना को मिली सराय ओपी थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
चालक ट्रक लेकर फरार: सिवान में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में रोज रोड एक्सीडेंट में लोगों की जानें जा रही हैं. बुधवार को हादसे में मजदूर को ट्रक ने रौंदकर फरार हो गया. मजदूर सड़क पर छपपटाता रहा. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
"ट्रक चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है." -सिवान पुलिस