सिवान: बिहार के सिवान (Siwan of Bihar) में एक बार फिर शादी के नीयत से एक लड़की के (kidnapping of girl in siwan) अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत लड़की की मां ने कोचिंग करने जा रही एक युवती का शादी की नीयत से अपहरण का मामला नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. मैरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले शख्स ने अपनी 18 साल की बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें : सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका
डेमो क्लास करने गई था कोचिंग : युवती की मां ने बताया कि शहर के रामराज्य स्थित एक कोचिंग सेंटर पर धनौती थाना क्षेत्र में एक कोचिंग में पढ़ती है. जिसका डेमो क्लास करने वह सीवान राम राज्य मोड़ के पास एक कोचिंग में रोज को तरह 16 नवम्बर को डेमो क्लास लेने गई, परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है.
मां ने थाने में लगाई गुहार : मैरवा थाना क्षेत्र की रहने वाले शख्स ने अपनी पुत्री के बारे में बताया कि वो 16 नवंबर को कोचिंग पढ़ने आयी थी और तब से लापता है. जिसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज करवाई गई है. शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है. पुलिस से बरामदगी के लिए लड़की की मां ने गुहार लगाई है. पिछले 10 दिन से युवती लापता है.
ये भी पढ़ें : सिवान में 15 दिनों से किशोरी लापता, परिजन का आरोप पुलिस नहीं दर्ज कर रही है प्राथमिकी
प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. फिलहाल आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के पकड़ने को पुलिस छापेमारी कर रही है. -जय प्रकाश पंड़ित, नगर थाना प्रभारी