सीवान: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीई नेता कन्हैया कुमार शुक्रवार को सिवान पहुंचे. जिले के गांधी मैदान में कन्हैया कुमार ने आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: होली पर धमाल मचा रहा काजल राघवानी नया सॉन्ग, 'साबुन लगा के धो लिह'
धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा
गांधी मैदान में कन्हैया कुमार को सुनने वाले भारी तादाद में मौजूद थे. इस मौके पर कन्हैया कुमार ने सिवान की जनता के सामने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोगों को इधर-उधर की बातों में उलझाया जा रहा है. मंदिर-मस्जिद के नाम पर लड़ाया जा रहा है. इन सब बातों से जनता का कोई लेना देना नहीं है. वैसे बातों में उलझा कर यह सरकार सत्ता का खेल खेल रही है.
इसे भी पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436
अधिकारों को लेकर एकजुट होना होगा
उन्होंने कहा कि नागरिकों के अधिकार की रक्षा के लिए लड़ना अब जरूरी है. इस मौके पर कन्हैया कुमार ने सरकार के नीति पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और लोगों से अपने अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि देश में सभी को एक समान अधिकार है. इसलिए अपने अधिकारों पाने के लिए आगे आना होगा और एकजुट होना पड़ेगा.