सिवान: बिहार के सिवान जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया, जब दो बाइकों पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग (Firing) की. साथ ही ज्योति ज्वेलर्स (Jyoti Jewellers) के मालिक मुंगालाल प्रसाद को गोली मार दी. अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम इस घटना को अंजाम दिया. गोली मारने के बाद फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से पांच जिंदा कारतूस और चार खोखा बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- Aurangabad Crime: BMP से रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या
घायल व्यवसायी को लोग आनन-फानन में बसंतपुर पीएचसी ले गये. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. इस वारदात की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
यह भी पढ़ें- Begusarai Crime News: दिनदहाड़े बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त दुकानदार सह करहीं खुर्द के पूर्व प्रमुख पति मुंगालाल प्रसाद अपनी दुकान में बैठे थे. तभी दो बाइकों पर सवार 4 अपराधी दुकान पर पहुंचे और लूट की नियत से उन्हें गोली मार दी. उसके बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए.
इधर, पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. इस घटना के बाद पुरानी बाजार बंद हो गया.
यह भी पढ़ें- Purnia Crime News: बेखौफ अपराधियों ने गेटमैन को मारी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी