सिवान : बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाषण के दौरान कई दफा लड़खड़ाते दिखे. 4 मिनट के इस भाषण में वह काफी तनावपूर्ण दिखाई पड़ रहे थे. अब तेजस्वी यादव के लड़खड़ाहट वाली भाषण पर एनडीए ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले बड़हरिया के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह (JDU MLA Shyam Bahadur Singh) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा की उनका पूरा परिवार परिवारवाद में रहता है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने PM मोदी के सामने रखी कर्पुरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने की मांग
'रावड़ी देवी भी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वह भी पढ़ने लिखने में काफी कमजोर थीं. वो भी मंच पर कभी-कभी पढ़ने में भूल जातीं थीं. तेजस्वी यादव भी उन्हीं परिवार से आते हैं. भाषण के दौरान भूल गए तो क्या हुआ? अभी नए हैं उन्हें अभी बहुत चीजें सिखाई जाएंगी'- श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधायक, जेडीयू
बता दें कि विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन पर तेजस्वी के भाषण के दौरान सबकी नजर उनके अटकने पर गई. लिखित भाषण पढ़ते हुए तेजस्वी यादव कई बार लड़खड़ा रहे थे. शब्दों को ठीक से नहीं पढ़ पा रहे थे. तेजस्वी को भाषण के लिए चार मिनट मिला था. भाषण के समय नेता प्रतिपक्ष के चेहरे पर तनाव दिखा. अपने भाषण में करीब छह बार लड़खड़ाए. इस दौरान सत्तापक्ष के नेता हंस रहे थे. पीएम नरेंद्र मोदी के सामने भाषण देते समय तेजस्वी काफी नर्वस हो गए थे. तेजस्वी ठीक से अपना भाषण नहीं पढ़ पा रहे थे, इसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि 12 जुलाई को बिहार विधानसभा के समापन समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दो मांगें रख रहे थे, लेकिन लिखा हुआ भाषण पढ़ने में भी वे कई बार अटकते रहे. उनके इस हकलाहट को तुरंत ही सोशल मीडिया पर तुरंत ही प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई थी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने अपने आंखों का चेकअप करवाया. बताया जा रहा है आंखों की गड़बड़ी की वजह से तेजस्वी भाषण पढ़ नहीं पा रहे थे.