सिवान: आईपीएल मैच की शुरुआत हो चुकी है. इस बार आईपीएल में भोजपुरी के साथ ही 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है. पहले इसमें इंग्लिश और हिंदी में कमेंट्री दर्शक सुना करते थे. इस बार भोजपुरी को भी इसमें शामिल करने से दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. भोजपुरी कमेंट्री में लगभग 6 लोग शामिल हैं. उसमें सिवान जिले सौरभ उर्फ रॉबिन सिंह भी हैं. भोजपुरी में आईपीएल मैच में कमेंट्री करना कमेंटेटर सौरव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
पढ़ें- बिहार के लाल मुकेश का इंडिया क्रिकेट टीम A में हुआ सेलेक्शन, आज न्यूजीलैंड में मचाएंगे धमाल
भोजपुरी में करते हैं फर्राटेदार कमेंट्री: आपको बता दें कि सिवान जिले के छोटे से गांव के रहने वाले सौरभ उर्फ रोबिन सिंह फर्राटेदार भोजपुरी में कमेंट्री कर लोगों का दिल जीत चुके हैं. उनकी कमेंट्री के कारण काफी लोग उन्हें पसंद करते हैं. आपको बता दें कि सौरभ उर्फ रॉबिन सिंह पूरे जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
कौन हैं सौरभ उर्फ रॉबिन सिंह: आपको बता दें कि आईपीएल मैच में भोजपुरी कमेंट्री करके लोगों का मनोरंजन करने वाले सौरभ उर्फ रोबिन सिंह सिवान जिले के बहरिया थाना क्षेत्र के नबीहता गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल सौरभ अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं. ऐसा नहीं है कि सौरभ ने अपने गांव से नाता तोड़ दिया है. बल्कि जब भी समय मिलता है सौरभ अपने पैतृक गांव जरूर जाते हैं. सौरभ उर्फ रोबिन सिंह को भोजपुरी कमेंट्री के लिए चुना गया है जो पहले बिहार क्रिकेट टीम में कोच रह चुके हैं. अब वह देश लेबल पर कमेंट्री कर रहे हैं, जिससे उनके परिजनों से लेकर गांव के लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है.