सिवान : बिहार के सिवान में खेत जुताई के दरम्यान एक विष्णु भगवान की मूर्ति मिलने से पूरे गांव में चर्चा जोरों पर (Idol of Lord Vishnu Found in Siwan) है. यही नहीं दूर-दूर के गांव से लोग दर्शन करने पहुंचने लगे हैं. इस सम्बंध में बताया जाता है कि कुछ दिन पहले खेत से मिट्टी काटकर निकली गई थी, गुरुवार को उसी खेत को जोतने का कार्य किया जा रहा था, तभी अचानक भगवान विष्णु की मूर्ति दिखाई दी. वहां पर काम कर रहे लोगों ने आसपास के लोगों को ये बात बताई तो आसपास के लोग खेत में मिली भगवान विष्णु की मूर्ति देखने के लिए गए. मूर्ति को मिट्टी से बाहर निकाल कर साफ सफाई की गई, उसके बाद दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें - Nawada News: लोहसिंघानी गांव में निकली काले पत्थर की मूर्ति, ग्रामीणों ने की पूजा
गांव की भलाई के लिए प्रकट हुए भगवान : आपको बता दें कि खेत की जुताई नौतन थाना क्षेत्र के हतौजी गांव में चल रही थी. हालांकि खेत पहले से ही काफी नीचे था. यानी उनमें से मिट्टी की कटाई भी पहले हो चुकी है. जब खेत मालिक अपने खेत को जोतवा रहे थे. तभी चल रहे हल से अचानक पत्थर टकराने की आवाज मिली. जब उसको देखा गया तो भगवान विष्णु की मूर्ति निकली.
गांव में खुशहाली आएगी : सिवान जिले के नौतन प्रखंड में यह मूर्ति मिली है. भगवान विष्णु की यह काफी पुरानी मूर्ति है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 200 साल पुरानी यह मूर्ति है. भगवान विष्णु मूर्ति के मिलने से लोगों में काफी खुशी है. लोगों का मानना है कि गांव की भलाई के लिए विष्णु भगवान प्रकट हुए हैं. अब गांव में खुशहाली आएगी.
नीम के पेड़ के नीचे रख शुरू हुई पूजा : आपको बता दें कि 200 साल पुरानी अष्ट धातू की बनी विष्णु भगवान की मूर्ति मिलते ही जहां एक तरह पूरे इलाके में खुशी की लहर है, वहीं महिलाओं एवं श्रद्धालु द्वारा नीम के पेड़ के नीचे रख हरि कीर्तन एवं पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है. लोग इसे भगवान ने स्वयं अवतार मान रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP