सीवान: बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर आये दिन सामने आ रही है. कहीं, ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं. तो कहीं मरीज एंबुलेंस के अभाव में ठेले पर अस्पताल लाये और घर तक पहुंचाये जा रहे हैं. इस बार बिहार के स्वास्थ्य विभाग की लचर तस्वीर जिस जिले से सामने आयी है. वह स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला सीवान है. जहां एक बेटा अपने बीमार पिता को एंबुलेंस नहीं मिल पाने के कारण ठेले पर अस्पताल ले जा रहा है.
ठेले पर पिता को अस्पताल ले गया बेटा
कोविड-19 महामारी के बीच लोगों को सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामले में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराए जाने पर बेटा ठेले पर पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा.
दरअसल, पूरा मामला मैरवा इलाके के सिसवा खुर्द का है. जहां कौशल किशोर पाल के पिता अचानक बीमार हो गए. एंबुलेंस के लिए कौशल ने सरकारी नबंर पर कई बार फोन किया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में थक-हार कर उसने ठेले से पिता को अस्पताल पहुंचाया.
'मामले की जानकारी मिली है. जो भी पदाधिकारी या कर्मचारी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.- डॉ. एमआर रंजन, सीएमओ
यह भी पढ़ें: संकटकाल में राजनीति न करें, हमारा सहयोग स्वीकार करें - तेजस्वी यादव