सिवान: बीते एक सप्ताह से महाराजगंज में रंगदारी मांगने की घटना से व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया है. जिसके विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों ने माझी-बरोली पथ पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
महाराजगंज क्षेत्र में रंगदारी का मामला लगातार बढ़ रहा है. जिससे तंग आकर स्वर्ण व्यवासायियों ने पुलिस में शिकायत भी किया था. फिर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुआ तो आज स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पढ़ें: हाईटेंशन तार से 41 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग
वहीं, प्रदर्शन के दौरान स्वर्ण व्यवसायी डीएसपी ऑफिस पहुंचे. उनसे मुलाकात कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ क्षेत्र में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.
भय का माहौल करेंगे कम
वहीं, इस मामले में डीएसपी पोलस्त कुमार ने बताया कि रंगदारी मामले में अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की जा रही है. साथ ही टेक्निकल तरीके से भी जांच हो रही है ताकि व्यवस्थाओं में भय का माहौल कम किया जा सके.